मुंबई. बॉलीवुड स्टार विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) अपनी फिल्मों से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं. अब विवेक ओबेरॉय को 2 महिलाओं ने 1.5 करोड़ का चूना लगा दिया है. विवेक ओबेरॉय ने इसको लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. अब इस मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दोनों आरोपी महिलाओं को अंतरिम जमानत दे दी है.
‘लाइव लॉ’ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिनों विवेक ओबेरॉय ने पुलिस में नंदिता साहा और राधिका नंदा के खिलाफ 1.55 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. इस मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दोनों महिलाओं को अंतरिम जमानत दे दी है. लेकिन दोनों आरोपी महिलाओं को लगातार 3 दिनों तक पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए हाजिर होना होगा.
प्रोडक्शन में 1.55 करोड़ के हेर-फेर का आरोप
दरअसल ‘आनंदिता एंटरटेनमेंट एलएलपी’ (Anandita Entertainment LLP) के मालिक विवेक ओबेरॉय भी हैं. विवेक के साथ संजय साहा और नंदा भी इस प्रोडक्शन के मालिक हैं. बीते दिनों विवेक ओबेरॉय के चार्टेड अकाउंटेंट देवेन बाफना ने एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. इसी मामले को कोर्ट ने सुनवाई करते हुए दोनों आरोपी महिलाओं को अंतरिम जमानत दे दी है.
.
Tags: Vivek oberoi
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 17:12 IST