1978 की इस मूवी में रेखा संग पति के सीन देख रो रही थीं जया, HIT हुई फिल्म, फिर अमिताभ बच्चन ने लिया बड़ा फैसला

05

rekha jaya bachchan -2024-03-a1262886d6884664bf688c8cc134d202

फिर अफवाहें उड़ीं कि रेखा और जया की दोस्ती में तनाव आ गया है. हालांकि, 1990 के दशक में सिमी गरेवाल के साथ एक इंटरव्यू में रेखा ने उनके बीच किसी भी तरह के मतभेद से इनकार किया था. उन्होंने कहा, दीदीभाई (जया) बहुत अधिक मैच्योर हैं, मुझे अभी तक ऐसी कोई महिला नहीं मिली है जो इतनी एकजुट हो. उन्हें इतनी गरिमा, इतनी उच्च श्रेणी मिली है. उनमें बहुत ताकत है. मैं उस महिला की प्रशंसा करती हूं. हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे और हमारे बीच रिश्ता था. वो मेरी दीदीभाई थीं, अब भी हैं – चाहे कुछ भी हो जाए, उन्हें कोई छीन नहीं सकता. भगवान का शुक्र है कि उन्हें भी इसका एहसास है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *