नई दिल्ली. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में कीवी धाकड़ बल्लेबाज फिन एलेन (Finn Allen) ने शानदार शतक जड़ा. एलेन ने इस मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. वह पूरी पारी के दौरान शानदार लय में दिखे. पाकिस्तान के खिलाफ एलेन ने 137 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 16 छक्के भी मारे.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जो उनपर भारी पड़ गया. न्यूजीलैंड की ओर से ओपनिंग करने के लिए फिन एलेन और डेवन कॉन्वे उतरे. कॉन्वे ने अपना विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन एलेन की धुंआधार पारी के सामने पाकिस्तानी गेंदबाज फ्लॉप रहे. एलेन ने अपनी पारी के दौरान 62 गेंदों का सामना किया और 220 के स्ट्राइक रेट से कुल 137 रन बना डाले.
अपनी पारी के दौरान एलेन ने कुल 16 चौके और 5 चौके लगाए. बता दें कि एलेन की शानदार पारी की बदौलत कीवी टीम ने 224 रन बनाए. लेकिन पाकिस्तान की टीम इस स्कोर को चेज करने में असफल रही. इस तरह न्यूजीलैंड ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से आगे हो गई है.
शिवम दुबे या हार्दिक पंड्या? टी20 वर्ल्ड कप के लिए कौन सही, जानें सुनील गावस्कर की राय
फिन एलेन ने अपने करियर में अब तक न्यूजीलैंड के लिए कुल 22 वनडे और 38 टी20 मैचों में हिस्सा लिया है. इस दौरान उनके बल्ले से क्रमश: 582 और 1025 रन बनाए हैं. वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 96 का रहा है. जबकि टी20 इंटरनेशनल में 137 का. ऐसा समझा जा सकता है वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड ने अपना ओपनर तैयार कर लिया है.
.
Tags: New Zealand, PAK vs NZ
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 09:10 IST