Pooja Bedi’s daughter viral photo: मुंबई. फिल्मी दुनिया में कई स्टारकिड्स अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत कर चुके हैं. कुछ को फेम मिल चुकी है तो कुछ स्ट्रगल कर रहे हैं. वहीं, कुछ स्टारकिड्स अपने फैशन को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. ऐसी ही एक खूबसूरत एक्ट्रेस हैं, जो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने डिफरेंट स्टाइल के लिए चर्चित रहती हैं. हाल ही इस स्टारकिड ने सोशल मीडिया पर साड़ी में सेल्फी शेयर की और वह तुरंत वायरल हो गई. उनके लुक के साथ ही सोशल दुनिया में साड़ी की कीमत भी चर्चा का विषय बनी हुई है.