नई दिल्ली. बिजली की रफ्तार से स्टंपिंग करने की जब भी बात आती है तो सबसे पहले महेंद्र सिंह धोनी याद आते हैं. एमएस धोनी ने एक नहीं बार-बार ऐसी स्टंपिंग की हैं, जिसमें बैटर को पीछे लौटने तो क्या, पलटकर देखने का मौका तक नहीं मिला. लेकिन हेनरिक क्लासेन ने मंगलवार को ऐसी स्टंपिंग की, जिसे देख क्रिकेटप्रेमी दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए. क्लासेन ने यह स्टंपिंग आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स मुकाबले में की.
सनराइजर्स हैदराबाद का मंगलवार को पंजाब किंग्स से मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 विकेट पर 182 रन बनाए. इसके जवाब में जब पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही. उसने महज 11 रन पर दो विकेट गंवा दिए. पंजाब का तीसरा विकेट भी 20 के स्कोर पर ही गिर गया.
कप्तान शिखर धवन पंजाब किंग्स के आउट होने वाले तीसरे बैटर रहे. उन्हें भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर हेनरिक क्लासेन ने स्टंप आउट किया. शिखर 16 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए.
⚡️
Relive Heinrich Klaasen’s brilliant piece of stumping
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema #TATAIPL | #PBKSvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/sRCc0zM9df
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2024
भुवनेश्वर की गेंद ऑफ स्टंप के थोड़ी बाहर थी. शिखर धवन ने इसे आगे निकलकर खेलने की कोशिश की लेकिन चूक गए. दूसरी ओर, विकेट के करीब खड़े हेनरिक क्लासेन ने कोई गलती नहीं की और जब तक धवन क्रीज में लौटने की सोचते तब तक हैदराबाद के कीपर उनकी गिल्लियां उड़ा चुके थे.
.
Tags: IPL 2024, Ms dhoni, Shikhar dhawan
FIRST PUBLISHED : April 9, 2024, 22:33 IST