विक्की कौशल ने विक्रांत मैसी को लेकर कही ये बात
12वीं फेल में मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाने वाले विक्रांत मैसी को विक्की कौशल ने टैग किया. साथ ही उन्होंने लिखा, “जल्द ही मिलकर गले लगना है. इतना प्रेरणादायक प्रदर्शन. मेधा शंकर के लिए, विक्की ने लिखा, “बिल्कुल शानदार!” साथ ही आखिरी में विक्की ने लिखा, “पूरे कलाकारों और सभी तकनीशियनों को मेरा सलाम! क्या फिल्म है!” वहीं, उर्मिला मातोंडकर ने भी फिल्म की तारीफ की है. उन्होंने लिखा, “उफ्फ ये फिल्म..इसमें सराहना करने, उत्साह बढ़ाने और प्यार करने के लिए बहुत सारी चीजें हैं केवल @VidhuChopraa ही इतने सरल और गहराई से आत्मा खोजने वाले तरीके से एक कहानी बना सकते थे! सभी विक्रांत मैसी का उत्कृष्ट प्रदर्शन सबसे चमकीला है, उनकी और फिल्म दोनों ही राष्ट्रीय पुरस्कार के योग्य हैं.”