12th fail siddhant chaturvedi breaks silence on success of vikrant massey film says chote se seher se aakar bilkul bhi watch on hotstar slt | 12th Fail: सिद्धांत चतुर्वेदी ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा

विधु विनोद संग काम करना चाहते हैं सिद्धांत

अभिनेता, जिन्हें आखिरी बार नेटफ्लिक्स फिल्म खो गए हम कहां में देखा गया था, ने कहा, “मुझे लगता है कि विधु सर (विनोद चोपड़ा) के साथ मैं वास्तव में काम करना चाहता हूं. मैं हमेशा उनके साथ काम करना चाहता था. मुझे अपने पिता की याद आती है जब पीवीआर में उनका विधु विनोद चोपड़ा महोत्सव चल रहा था, तो उन्होंने मुझे परिंदा देखने के लिए भेजा, इसलिए मैं हमेशा उनके काम का बहुत बड़ा प्रशंसक था. मैं अकेले गया हूं क्योंकि मेरे पिताजी ने मेरा टिकट बुक किया था, और मैंने फिल्म देखी, और मैं बस चकित रह गया, इसलिए वैसे भी मैं उनके काम का बहुत बड़ा फैन रहा हूं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *