12th Fail से लेकर गैंग्स ऑफ वासेपुर तक, ये कम बजट वाली फिल्मों ने OTT पर मचाया तहलका, हुई सुपरहिट

Low Budget Films With Amazing Storyline

कई बार ऐसा होता है कि कई फिल्में भारी लागत के साथ बनाई जाती हैं, लेकिन रिलीज के बाद कुछ खास कमाल नहीं कर पाती. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि कुछ बेहद ही कम बजट वाली फिल्में आती हैं, जिनसे मेकर्स को ज्यादा उम्मीद नहीं होती लेकिन वो बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू बिखेर देती हैं. अगर आप भी देखना चाहते हैं ऐसी कुछ बेहतरीन फिल्में, तो 12वीं फैल से लेकर गैंग्स ऑफ वासेपुर तक, ये आप के लिए एक लिस्ट है.

12th Fail

12वीं फेल

विक्रांत मैसी स्टारर 12 वीं फेल साल 2023 की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. ये फिल्म आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित है. जिनका किरदार विक्रांत मैसी ने निभाया है. इस मूवी में दिखाया गया है कि कैसे मनोज लाख मुसीबतों के बाद भी अपने लक्ष्य की ओर डटे रहे और आखिरकार उन्हें सफलता मिल ही गई.

12th Fail

विधु विनोद चोपड़ा ने मात्र 20 करोड़ के बजट से 12वीं फेल फिल्म को बनाया था, लेकिन इस फिल्म ने रिलीज के बाद ही बड़ी उचाईयां हासिल की. हॉटस्टार से मिली जानकारी के अनुसार ये फिल्म रिलीज के मात्र 3 दिनों में ही साल 2023 में हॉटस्टार पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई थी. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Kadak Singh

कड़क सिंह

पंकज त्रिपाठी स्टारर कड़क सिंह में पंकज एके श्रीवास्तव नामक, वित्तीय अपराध विभाग के एक अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म की कहानी में एक के बाद एक चौंकाने वाले ट्विस्ट आते हैं, जो इसे और मजेदार बनाते हैं. इसे आप जी 5 पर देख सकते हैं.

Shastri Viruddh Shastri

शास्त्री विरुद्ध शास्त्री

परेश रावल और नीना कुलकर्णी स्टारर शास्त्री विरुद्ध शास्त्री में परेश और नीना सात साल के मोमोजी नाम के बच्चे के दादा-दादी की भूमिका निभा रहे हैं. वे एक छोटे शहर में उसकी देखभाल करते हैं, जबकि उसके माता-पिता, शहर की नौकरियों में फंसे रहते हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Gangs Of Wasseypur

गैंग्स ऑफ वासेपुर

अनुराग कश्यप की निर्देशित गैंग्स ऑफ वासेपुर अब तक की सबसे बेहतरीन क्राइम ड्रामा फिल्मों में से एक है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मनोज बाजपाई, तिग्मांशु धूलिया, हुमा कुरेशी स्टारर इस मूवी को मात्र 9 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया था लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Paan Singh Tomar

पान सिंह तोमर

तिग्मांशु धूलिया की मशहूर बायोग्राफिकल ड्रामा पान सिंह तोमर साल 2012 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक थी. इसकी कहानी एक एथलीट और उसके जीवन के संघर्षों को दिखाती है. इसमें इरफान खान लीड रोल में मौजूद हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Game Over

गेम ओवर

तापसी पन्नू स्टारर गेम ओवर एक बेहतरीन साइकोलॉजिकल थ्रिलर है. इसकी कहानी एक लड़की पर आधारित है, जो मानसिक रूप से इतना तनाव सहती है की उसके लिए जीना मुश्किल हो जाता है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Mast Mein Rehne Ka

मस्त में रहने का

जैकी श्रॉफ, नीना गुप्ता, अभिषेक चौहान, मोनिका पंवार, राखी सावंत और फैसल मलिक स्टारर मस्त में रहने का एक बूढ़े व्यक्ति कामथ की कहानी बताती है, जिसका शांत जीवन उसके साथ हुई डकैती के बाद बदल जाता है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *