Last Updated:
OnePlus 13s अब भारत में Sale के लिए उपलब्ध है. OnePlus का यह कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन कई खास ऑफर्स के साथ आता है और इसमें 12GB RAM जैसी शानदार फीचर्स शामिल हैं.

OnePlus 13s की बिक्री आज, 12 जून से शुरू हो गई है. वनप्लस का यह नया और कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन दोपहर 12 बजे से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजन सहित सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. पिछले हफ्ते ही लॉन्च हुआ OnePlus 13s कई शानदार फीचर्स के साथ आता है, जिसमें 12GB RAM भी शामिल है. पहली सेल के मौके पर कंपनी ने ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर्स पेश किए हैं.

OnePlus 13s दो स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है- 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB. बेस मॉडल की कीमत Rs 54,999 है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत Rs 59,999 है. शुरुआती बिक्री के दौरान, खरीदार Rs 5,000 का बैंक डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. यह स्मार्टफोन तीन कलर में उपलब्ध है: पिंक साटन, ब्लैक वेलवेट और ग्रीन सिल्क. इसके अलावा, पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करने पर Rs 5,000 का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा.

एक खास ऑफर के तहत, कंपनी फोन के लिए 180 दिनों की मुफ्त रिप्लेसमेंट योजना भी दे रही है. ये ऑफर उन ग्राहकों के लिए है जो 1 जुलाई, 2025 से पहले डिवाइस खरीदते हैं. खास बात यह है कि यह उद्योग का पहला फोन है जिसमें लाइफटाइम फ्री डिस्प्ले वारंटी शामिल है, यानी अगर आपकी स्क्रीन पर ग्रीन लाइन जैसी कोई समस्या आती है, तो कंपनी इसे मुफ्त में बदल देगी.<br />

OnePlus 13s की कीमत और ऑफर: OnePlus 13s के 12GB RAM + 256GB की कीमत Rs 54,999 है. ऑफर के बाद ये आपको Rs 49,999 में मिलेगा. वहीं 12GB RAM + 512GB की कीमत Rs 59,999 है और ऑफर के बाद ये आपको Rs 54,999 में मिलेगा.

OnePlus 13s में लेटेस्ट फ्लैगशिप Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर है, जो 12GB RAM (जिसे 24GB तक बढ़ाया जा सकता है) और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 4400mm² का Glacier Vapor Chamber (VC) कूलिंग फीचर है, जो गेमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखता है. यह डिवाइस Android 15 पर आधारित OxygenOS 15 पर चलता है.

इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में OnePlus AI और एक डेडिकेटेड W1 Wi-Fi चिप है. यूजर्स को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP65 रेटिंग (पानी और धूल से सुरक्षा), Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, GPS और NFC की सुविधाएं मिलती हैं. फोन में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,850mAh की बड़ी बैटरी है.<br />

पारंपरिक अलर्ट स्लाइडर की जगह, OnePlus 13s में iPhone 16 की तरह एक मल्टी-फंक्शन बटन है और यह 5.5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है, जैसे OnePlus 13. यह कॉम्पैक्ट डिवाइस 6.32-इंच FHD+ AMOLED ProXDR डिस्प्ले के साथ आता है, जो 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट देता है. यह Dolby Vision और HDR10+ को सपोर्ट करता है और डिस्प्ले को Crystal Shield Glass से प्रोटेक्ट किया गया है. इसमें अतिरिक्त सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.<br />

पीछे की तरफ, OnePlus 13s में 50MP का मुख्य OIS कैमरा और 50MP का टेलीफोटो कैमरा है, जो 2x ऑप्टिकल जूम और 20x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, इसमें 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है, जो बेहतरीन मोमेंट्स को कैप्चर करने के लिए तैयार है.<br />
.