11,999 रुपये में आया ये नया 5G फोन, फास्ट चार्जिंग से लेकर 16GB रैम तक धमाकेदार हैं फीचर्स, लुक भी झक्कास!

नई दिल्ली. Lava Storm 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है. इस फोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. फोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.

Lava Storm 5G की कीमत सिंगल 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 13,499 रुपये रखी गई है. हालांकि, लावा इसे स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस 11,999 रुपये में ऑफर कर रहा है. इसे ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसे 28 दिसंबर से ग्राहक लावा ई-स्टोर और अमेजन से खरीद पाएंगे.

Lava Storm 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर चलता है और कंपनी ने ये दावा है कि इसमें एंड्रॉयड 14 का भी अपडेट मिलेगा. साथ ही दो साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगा. इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच फुल-HD+ (1,080×2,460 पिक्सल) IPS 2.5D डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले में सेंटर में होल पंच कटआउट भी मौजूद है.

Lava Storm 5G में 8GB रैम और वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर मौजूद है. वर्चुअल रैम की मदद से टोटल रैम को बढ़ाकर 16GB तक किया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मौजूद है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

Lava के इस सस्ते फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. यहां फिंगरप्रिंट सेंसर साइडमाउंटेड है. कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में 5G, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, Bluetooth 5, GPRS, OTG और एक 3.5mm ऑडियो जैक, GLONASS और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है.

Tags: 5G Smartphone, Tech news, Tech news hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *