108MP तक के कैमरा वाले 5G फोन हुए सस्ते, कीमत 10 से 15 हजार रुपये के बीच, लिस्ट में Samsung और मोटोरोला भी

फ्लिपकार्ट की पिछली सेल्स में भारी डिस्काउंट के साथ पसंदीदा फोन नहीं खरीद पाएं हैं, तो निराश होने की कोई जरूरत नहीं है। आज से फ्लिपकार्ट पर बिग बचत डेज सेल की शुरुआत हो गई है। 7 अप्रैल तक चलने वाली इस सेल में आपको लगभग सभी कंपनियों के स्मार्टफोन्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। वहीं, अगर आपका बजट 10 से 15 हजार रुपये के बीच का है, तो भी इस सेल में आपके लिए ऑप्शन्स की कोई कमी नहीं है।

फ्लिपकार्ट की इस सेल में आप 10 से 15 हजार रुपये के बीच सैमसंग, पोको और मोटोरोला के धांसू 5G स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। सेल में इन डिवाइसेज पर बैंक डिस्काउंट के साथ तगड़ा एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

सैमसंग गैलेक्सी F15 5G
4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 12,999 रुपये है। सेल में फोन खरीदने के लिए अगर आप सैमसंग ऐक्सिस बैंक सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 2500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, सैमसंग ऐक्सिस बैंक इन्फाइनाइट क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 5 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है। कंपनी इस फोन पर 12,200 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। कुछ सेलेक्टेड मॉडल्स पर आपको 1 हजार रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा। फीचर्स की बात करें तो फोन में कंपनी 50MP का मेन कैमरा, 6000mAh की बैटरी और डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर ऑफर कर रही है।

मोटोरोला G34 5G
मोटोरोला के इस फोन की कीमत 10,999 रुपये है। कंपनी इस फोन पर 1 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट दे रही है। बैंक ऑफर के साथ फोन 9,999 रुपये में आपका हो जाएगा। अगर आपके पास फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक का कार्ड है, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। फोन पर 10,400 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। सेलेक्टेड मॉडल्स पर आपको 1 हजार रुपये तक एक्सट्रा एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा। फोन में आपको 6.5 का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन के रियर में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन की बैटकी 5000mAh की है।

जियो, एयरटेल और Vi यूजर्स के लिए बड़ी खबर, 15 अप्रैल से बंद होगी यह सर्विस

पोको X6 नियो 5G
8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 15,999 रुपये है। सेल में आप इसे 1 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के लिए आपको ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड होल्डर्स को कंपनी 5 पर्सेंट कैशबैक भी दे रही है। यह फोन एक्सचेंज ऑफर में 14,600 रुपये तक सस्ता हो सकता है। कुछ सेलेक्टेड मॉडल्स पर आपको 1 हजार रुपये का एक्सट्रा एक्सचेंज बोनस मिल सकता है। फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिलेगा। यह फोन डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर पर काम करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *