108MP कैमरे वाला नया स्मार्टफोन, मिलेगी 5330mAh की बैटरी, प्रोसेसर भी दमदार

ऑनर ने मार्केट में अपने नए डिवाइस- Honor 90 Smart को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की 90 सीरीज का 5वां फोन है। इससे पहले कंपनी ने इस सीरीज के ऑनर 90, 90 लाइट, 90 प्रो और 90 GT हैंडसेट को लॉन्च किया था। नए फोन में ऑनर कई जबर्दस्त फीचर दे रहा है। इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा लगा है। फोन की बैटरी 5330mAh की है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में दिया गया फुल एचडी+ डिस्प्ले भी शानदार है। आइए डीटेल में जानते हैं कि ऑनर के इस फोन में क्या कुछ है खास।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 2412×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.8 इंच का TFT LCD दे रही है। यह फुल एचडी डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन दिए गए इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 850 निट्स का है। ऑनर 90 स्मार्ट हैंडसेट 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।

honor 90 smart

इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी इस फोन में 5330mAh की बैटरी ऑफर कर रही है। यह बैटरी 35 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Magic OS 7.2 पर काम करता है।

7499 रुपये में आया पोको C61 स्मार्टफोन, फीचर देखते ही कर देंगे ऑर्डर

बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दे रही है। यह फोन मिडनाइट ब्लैक और एमरल्ड ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। कंपनी ने इस फोन को अभी फ्रांस में लॉन्च किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *