बीते कुछ सालों में स्मार्टफोन्स के फीचर काफी अडवांस हो गए हैं। फोन्स में ऑफर की जाने वाली फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी इन्हीं में से एक है। इस वक्त मार्केट में कई ऐसे फोन मौजूद हैं, जिनकी बैटरी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी की मदद से बेहद कम समय में फुल चार्ज हो जाती है। अगर आप उन यूजर्स में से हैं, जिन्हें फोन से दूर रहना पसंद नहीं, तो आपके लिए फटाफट चार्ज होने वाले स्मार्टफोन बेस्ट हैं। यहां हम आपको इंडियन मार्केट में मौजूद 100 से 125 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग वाले कुछ पावरफुल फोन्स के बारे में बता रहे हैं। इन फोन्स में आपको सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ कई और तगड़े फीचर मिलेंगे। आइए जानते हैं इन्हीं स्मार्टफोन्स के बारे में।
OnePlus 12
वनप्लस का यह फोन इसी साल मार्केट में लॉन्च हुआ है। यह हैंडसेट 5400mAh की बैटरी से लैस है। हेवी बैटरी को चार्ज होने में ज्यादा समय न लगे इसके लिए कंपनी इसमें 100W की Supervooc चार्जिंग ऑफर कर रही है। खास बात है कि इस फोन में 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है। वनप्लस का यह फोन 16जीबी तक की रैम के साथ आता है। इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है।
iQOO Neo9 Pro 5G
आइकू का यह फोन 5160mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 120 वॉट के फ्लैशचार्ज को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी की मदद से फोन की बैटरी 11 मिनट में 0% से 50% तक चार्ज हो जाती है। आइकू के इस फोन में आपको 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा।
Redmi Note 13 Pro+
रेडमी का यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए फोन में 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह चार्जिंग फोन की बैटरी को 19 मिनट में 100 पर्सेंट तक चार्ज कर देती है। इसके अलावा रेडमी के इस फोन में आपको 6.67 इंच का 1.5K 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर पर काम करने वाला यह फोन 200 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ आता है।
12 हजार से कम में खरीदें मोटो और रेडमी के LED TV, मिलेगा डॉल्बी ऑडियो का मजा
Motorola Edge 50 Pro
मोटोरोला का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इसकी सेल 9 अप्रैल से शुरू होगी। फोन में कंपनी 4500mAh की बैटरी दे रही है। यह बैटरी 125W की टर्बो पावर चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी इस फोन में 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी दे रही है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए भी इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर पर काम करता है।