
Black Tigers
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत में कुल 10 काले बाघ मिले हैं और सभी विशेष रूप से ओडिशा के सिमलीपाल में हैं। केंद्रीय पर्यावरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने राज्यसभा को बताया कि ‘मेलेनिस्टिक’ बाघ केवल ओडिशा के सिमिलिपाल बाघ अभयारण्य में मिले हैं। उन्होंने कहा, अखिल भारतीय बाघ आकलन अभ्यास के 2022 चक्र के अनुसार, सिमलीपाल बाघ अभयारण्य में 16 बाघ हैं, जिनमें से 10 में मेलानिज्म प्रदर्शित होता है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सिमलीपाल बाघ अभयारण्य को एक विशिष्ट संरक्षण क्लस्टर के रूप में पहचाना गया है। पिछले पांच वर्षों में इसे वन्यजीव आवासों के एकीकृत विकास (सीएसएस-आईडीडब्ल्यूएच) की केंद्र प्रायोजित योजना के तहत वन्यजीव संरक्षण, आवास प्रबंधन, मानव संसाधन और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 32.75 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मिली है।