10 पेग पीने के बाद शतक जड़ने वाला क्रिकेटर, औसत में सचिन-द्रविड़ से भी आगे, काट चुका है जेल के चक्कर

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली आज 18 जनवरी के दिन अपना जन्मदिन मना रहे हैं. भारतीय क्रिकेट के सबसे टैलेंटेड खिलाड़ियों में शुमार रहे कांबली का 52वां जन्मदिन है. वो आज ही के दिन यानी 18 जनवरी 1972 को मुंबई के इंदिरानगर शहर में पैदा हुए थे. उन्होंने सिर्फ 21 साल की उम्र में अपने पहले 7 टेस्ट में 2 दोहरे शतक और 2 शतक ठोके थे. कांबली का स्वभाव काफी बिगड़ैल था. इसी कारण उनका करियर भी बहुत लंबा नहीं चल सका था.

कांबली नशे के आदि थे. एक बार उन्होंने शराब पीने के बाद शतक जड़ दिया था. इस किस्से का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था. कांबली ने बताया था कि एक बार रात में 10 पैग पीने के बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी के मैच में सुबह शतक जड़ दिया था. विनोद कांबली का करियर ग्राफ जितनी तेजी से उपर चढ़ा था उतनी ही तेजी से नीचे भी आ गया. विनोद कांबली का जीवन बीसीसीआई पेंशन से कट रहा है. इसके अलावा उनके पास पैसों का कोई सोर्स नहीं है. उन्होंने इस बात का खुलासा खुद किया था.

5 कप्तान, जिन्होंने भारत को जिताया U-19 World Cup, 2 नहीं खेल पाए टीम इंडिया के लिए

कुछ दिन पहले विनोद कांबली की पत्नी एंड्रिया हेविट (Andrea Hewitt) ने कांबली पर नशे में मारपीट करने का आरोप भी लगाया था. कांबली ने 2022 में नशे की हालत में एक बार किसी कार को टक्कर मार दी थी. जिसके बाद उन्हें जेल तक हो गई थी. हालांकि, उन्हें बाद में बेल मिल गई थी.

बाबर आजम ने लगातार तीसरी बड़ी पारी खेली, बनाया रिकॉर्ड, पर दूर नहीं हो रही पाकिस्तान की टेंशन

विनोद कांबली ने भारत के लिए कुल 17 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेलें. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 1084 और 2477 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में 2 दोहरे शतक दर्ज है. वहीं वनडे में भी उन्होंने 2 शतक जड़े हैं. टेस्ट क्रिकेट में औसत की बात करें तो विनोद कांबली इस मामले में सभी भारतीय क्रिकेटरों से आगे हैं.

कुल 17 टेस्ट मैच खेलने वाले कांबली का औसत 54.20 का है. लिस्ट में कांबली के पीछे सचिन तेंदुलकर हैं. 200 टेस्ट मैचों में सचिन का औसत 53.78 है. तीसरे नंबर पर 164 मैचों में 52.31 के औसत के साथ राहुल द्रविड़ हैं.

Tags: Vinod Kambli

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *