हाइलाइट्स
I-Soon को चीन के सरकारी संस्थानों से समर्थन प्राप्त.
कंपनी ने हर टाइप की हैकिंग का रेट तय किया हुआ है.
चीनी संस्थाएं दूसरे देशों में सर्विलांस के लिए करवाती है हैकिंग.
नई दिल्ली. चीन में एक कंपनी है I-Soon. यह हैकिंग के कारोबार में है. इससे संबंधित एक फाइल लीक हुई जिसके अंदर की जानकारियों ने कई देशों की सरकारों के होश उड़ा दिए हैं. फाइल में लीक जानकारी के मुताबिक, चीन की एक स्थानीय सरकार ने वियतनाम में ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट को हैक करने के लिए इस कंपनी को 15,000 डॉलर दिए. भारतीय करेंसी में बात करें तो यह 12 लाख रुपये से अधिक है.
इस कंपनी ने हैकिंग के लिए रेट लिस्ट तय की हुई है. लीक्ड डाटा के मुताबिक, किसी X अकाउंट को हैक करने के लिए 1 लाख डॉलर (82 लाख रुपये से अधिक) लिए जाते हैं. वहीं, अगर किसी सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में निजी जानकारी निकालनी है तो इसके लिए 2 लाख 78 हजार डॉलर या 2 करोड़ रुपये से अधिक चार्ज किये जाते हैं. सोशल मीडिया अकाउंट्स में फेसबुक, टेलीग्राम व इंस्टाग्राम आदि शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- सरकार के एक फैसले से खूब भागे ये शेयर, एक दिन में दे दिया 1 साल की एफडी जितना रिटर्न!
चीनी सरकार से समर्थन प्राप्त
ऐसा दावा किया जा रहा है कि इन फर्म्स को चीन की सरकार से समर्थन प्राप्त रहता है. I-Soon उन सैकड़ों सिक्योरिटी फर्म में से एक जो चीन की सरकार के आक्रामक रवैये और सरकार द्वारा प्रायोजित हैकिंग को सपोर्ट करती है. लीक हुए डाटा से पता चलता है कि इस एजेंसी ने 8 साल की मेहनत लगाकर साउथ कोरिया, ताइवान, हॉन्क-कॉन्ग, मलेशिया, भारत और एशिया के अन्य देशों में फोन टैपिंग व डेटाबेस हैकिंग को अंजाम दिया. इस फाइल में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है कि चीन की सरकार वहां के अल्पसंख्यकों और ऑनलाइन गेंबलिंग कंपनियों पर बारीकी से नजर रख रही है.
सरकारी संस्थानों से समर्थन प्राप्त
गूगल के मेंडिएंट इंटेलीजेंस के चीफ एनालिस्ट जॉन हल्टक्विस्ट ने कहा है, डाटा लीक से सामने आया है कि I-Soon कई चीनी सरकारी संस्थानों के इशारे पर काम कर रही थी. उन्होंने कहा कि इनमें मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सिक्योरिटी, पीपल्स लिबरेशन आर्मी और चीन की नेशनल पुलिस शामिल है. बकौल हल्टक्विस्ट, फर्म ने चीनी के खतरनाक पब्लिक सिक्योरिटी मंत्रालय की अपने व दूसरे देश के नागरिकों की सर्विलांस करने में भी मदद की.
.
Tags: Business, China, Hacking, Tech news
FIRST PUBLISHED : February 22, 2024, 19:46 IST