₹8000 से कम में 6000mAh बैटरी वाले बेस्ट फोन, इन टॉप-3 मॉडल्स पर बड़ी छूट

स्मार्टफोन इस्तेमाल करते वक्त उसकी बैटरी खत्म हो जाना और उसे बार-बार चार्ज करने का झंझट अक्सर परेशान करता है। अगर आप इस झंझट से छुट्टी पाना चाहते हैं लेकिन आपका बजट ज्यादा नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं। आपको 8000 रुपये से कम कीमत में बेस्ट 6000mAh बैटरी क्षमता वाले धांसू फोन खरीदने का मौका शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल रहा है। हम उन फोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप खास डिस्काउंट के साथ ऑर्डर कर सकते हैं।

itel P50

बजट सेगमेंट में इस डिवाइस को महज 6,299 रुपये कीमत पर ऑर्डर किया जा सकता है और चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने की स्थिति में 10 पर्सेंट अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। इस फोन में 6.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले और 13MP AI कैमरा मिलता है और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ लैग-फ्री परफॉर्मेंस मिलती है।

108MP कैमरा वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट, टॉप-3 डील्स की लिस्ट

TECNO Spark 7T

टेक्नो का यह फोन MediaTek Helio G35 गेमिंग प्रोसेसर के साथ आता है और इसके बैक पैनल पर 48MP AI डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी के अलावा 4GB रैम मिलती है। इसकी कीमत तो 8,899 रुपये है लेकिन अमेजन पर इसपर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद फोन की कीमत 8000 रुपये से कम रह जाएगी।

Redmi 12 5G पहली बार ₹10,000 से कम में; बस 4 दिनों के लिए आई खास डील

TECNO Spark 7

डुअल स्पीकर्स के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 16MP AI क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है और 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है। 6.52 इंच के डॉट-इन डिस्प्ले के अलावा इस फोन में 6000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन को ग्राहक अमेजन से केवल 7,290 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही इसपर बैंक और एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *