कोमाकी इलेक्ट्रिक (Komaki Electric) ने भारतीय बाजार में अपना फ्लोरा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Flora Electric Scooter) रिफ्रेश कर फिर से लॉन्च किया है। इसकी कीमत 69,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जिसमें एक्सेसरीज की कीमतें भी शामिल हैं। कोमाकी फ्लोरा की रेट्रो डिजाइन लैंग्वेज भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है। स्कूटर तीन कलर गार्नेट रेड, जेट ब्लैक और सैक्रामेंटो ग्रे में उपलब्ध है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
अब पूरा होगा फॉर्च्यूनर लेने का सपना, टोयोटा लॉन्च करने जा रही ये सस्ती SUV
4 घंटे में 90 प्रतिशत तक चार्ज
कोमाकी फ्लोरा (Komaki Flora) LIPO4 बैटरी पैक का यूज करती है, जो 80 किमी. से 100 किमी. के बीच की रेंज ऑफर करती है। ईवी के साथ मिलने वाले चार्जर का यूज करके बैटरी पैक को चार्ज किया जा सकता है। 0-100 प्रतिशत तक चार्ज होने में इसे 4 घंटे और 55 मिनट का समय लगता है, जबकि 0 से 90 प्रतिशत तक चार्ज होने में 4 घंटे लगते हैं।
18 लीटर का बूट स्पेस
इलेक्ट्रिक स्कूटर एक सपाट फ्लोर के साथ आता है, ताकि लोग इस पर अपना बैग और सामान रख सकें। पीछे बैठे व्यक्ति के लिए डुअल फुटरेस्ट मिलता है। इसकी सीट काफी लंबी है। यह दो व्यक्तियों के लिए काफी ज्यादा कंफर्टेबल है। रियर पैसेंजर के लिए हेडरेस्ट और ग्रैब रेल भी हैं। सीट के नीचे 18 लीटर का एक बूट स्पेस भी मिलता है, ताकि इसमें कुछ सामान रखा जा सके।
ईवी में मिलेगी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
इसके अलावा इसमें एक साउंड सिस्टम भी है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और रेडियो FM के साथ आता है। स्कूटर बिना चाबी के एंट्री, एक कीफोब (KeyFob) और इमरजेंसी के लिए एक SOS बटन के साथ आता है। इसमें LED हेडलैंप के साथ LED डेटाइम रनिंग लैंप भी है।
ईवी में मिलेंगे तीन राइडिंग मोड
इसमें एक पार्किंग असिस्ट भी है, जो पैसेंजर को स्कूटर को पार्किंग से बाहर ले जाने में मदद करता है। इसमें क्रूज कंट्रोल भी मिलता है, जो लॉन्ग ड्राइव के वक्त काम आता है। इसमें तीन राइडिंग मोड इको, स्पोर्ट और टर्बो है। स्कूटर कई सेंसर, सेल्फ-डायग्नोसिस, वायरलेस अपडेट और एक स्मार्ट डैशबोर्ड के साथ आता है।
झटका! इस दिन से महंगी हो जाएंगी टाटा की ये गाड़ियां, कीमत बढ़ने से पहले खरीद लें