7 हजार रुपये से कम में तगड़े फीचर्स वाला ब्रैंडेड फोन लेना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट समर फेस्टिव डेज सेल को आप मिस नहीं कर सकते। 23 मार्च तक चलने वाली इस सेल में Motorola G24 Power बंपर ऑफर और डिस्काउंट में मिल रहा है। 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 7,999 रुपये है। बैंक ऑफर में फोन 1 हजार रुपये तक और सस्ता हो जाएगा। इस ऑफर के साथ फोन 6,999 रुपये में आपका हो सकता है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा।
एक्सचेंज ऑफर में मोटोरोला का यह फोन 6,200 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। फोन में आपको 6000mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ कई धांसू फीचर मिलेंगे।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी का यह फोन 8जीबी तक की LPDD4x रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट मिलेगा। इस किफायती फोन में भी कंपनी जबर्दस्त डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 6.56 इंच का है। फोन में दिया गया यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 537 निट्स तक का है।
वाह! फैमिली के तीन लोगों को मिलेगा खूब सारा डेटा, OTT और कॉलिंग भी फ्री
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दे रही है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 6000mAh की है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस मोटोरोला का यह फोन ऐंड्ऱॉयड 14 पर बेस्ड MyUX पर काम करता है। फोन में दमदार साउंड के लिए डॉल्बी ऐटमॉस भी मौजूद है। यह हैंडसेट दो कलर ऑप्शन- ग्लेशियर ब्लू और इंक ब्लू में आता है।