टेक ब्रैंड मोटोरोला की ओर से इस साल की शुरुआत में भारतीय मार्केट में नया बजट फोन Motorola G24 Power पेश किया गया था, जिसपर अब खास डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। इस फोन में 6000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है और इसे टर्बो पावर चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। इस फोन पर खास डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है, जिसके चलते इसे 7000 रुपये से भी कम में खरीदा जा सकेगा।
Motorola G24 Power को बजट प्राइस पर पेश किया गया था और 7 फरवरी को लॉन्च हुए इस डिवाइस के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट को 8,999 रुपये कीमत पर उतारा गया था। वहींस इस फोन के दूसरे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई थी। इस फोन को दो कलर ऑप्शंस- ग्लेशियर ब्लू और इंक ब्लू में खरीदा जा सकता है।
खास ऑफर्स के साथ ऐसे खरीदें फोन
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर Motorola G24 Power के बेस वेरियंट को डिस्काउंट के बाद 7,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा अगर ग्राहक SBI, Axis, ICICI Banks के क्रेडिट या डेबिट कार्ड्स की मदद से भुगतान करते हैं तो 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है और फोन की कीमत केवल 6,999 रुपये रह जाएगी।
ग्राहकों को Flipkart Axis Bank Card से भुगतान करने की स्थिति में 5 पर्सेंट कैशबैक का फायदा दिया जा रहा है। बैंक ऑफर्स के विकल्प के तौर पर ग्राहक 7,400 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। चुनिंदा मॉडल्स एक्सचेंज करने पर 1,000 रुपये का एक्सट्रा एक्सचेंज बोनस मिलेगा।
Motorola G24 Power के फीचर्स
मोटोरोला फोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है और दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलता है। Dolby Atmos सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आने वाले फोन में 4GB तक वर्चुअल रैम मिल जाती है। इसके बैक पैनल पर 50MP मेन और 2MP सेकेंडरी कैमरा वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलता है और इसमें 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन की 6000mAh बैटरी 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है और इसमें Android 14 OS मिलता है।