सिट्रोएन इंडिया (Citroen India) ने अपनी एंट्री-लेवल हैचबैक C3 के कलर ऑप्शन में बदलाव किया है। इस अपडेट के साथ टाटा पंच रायवल अब चार मोनोटोन और 7 डुअल-टोन बाहरी पेंट ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे तीन ट्रिम लेवल लाइव, फील और शाइन में 6.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा सकता है।
खुल गई पोल! सिंगल चार्ज में सिर्फ इतनी दूर जा पाएगी महिंद्रा की ये नई ई-कार
ग्राहक अब C3 को नए कॉस्मो ब्लू कलर ऑप्शन में डुअल-टोन फिनिश के विकल्प के साथ बुक कर सकते हैं। हालांकि, ग्राहकों के लिए अब जेस्टी ऑरेंज कलर को प्राथमिक पेंट ऑप्शन से हटा दिया गया है। खास रूप से C3 हैचबैक को अब चार मोनोटोन कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें पोलर व्हाइट, प्लैटिनम ग्रे, स्टील ग्रे और कॉस्मो ब्लू शामिल हैं।
सिट्रोएन C3 का मोटर पावरट्रेन
सिट्रोएन C3 (Citroen C3) 1.2-लीटर NA पेट्रोल और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जहां पहला इंजन 81bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, दूसरा वाला इंजन 109bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। खास रूप से दोनों इंजन समान 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स शेयर करते हैं।