भारतीय ग्राहकों के बीच टाटा की कारें खूब पॉपुलर है। इसके अलावा, टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कार अपनी सेफ्टी के लिए भी खूब मशहूर है। अब टाटा मोटर्स ने बीते महीने यानी मार्च, 2024 में हुई अपनी कार बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है। बता दें कि पिछले महीने टाटा पंच कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है। टाटा पंच ने इस दौरान सालाना आधार पर 61 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ कुल 17,547 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी मार्च, 2023 में टाटा पंच की कुल 10,894 यूनिट बिक्री हुई थी। बता दें कि टाटा पंच की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होगा टॉप मॉडल में 10.20 लाख रुपये तक जाती है। आइए जानते हैं टाटा मोटर्स की पिछले महीने हुई कार बिक्री के बारे में विस्तार से।
अपना बजट रखिए तैयार! जल्द होने जा रही इन 3 छोटी SUV की एंट्री
घट गई टाटा नेक्सन की बिक्री
कार बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सन रही। टाटा नेक्सन में इस दौरान कुल 14,058 यूनिट कार की बिक्री की। हालांकि, टाटा नेक्सन की बिक्री में सालाना आधार पर पिछले महीने 5 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। बता दें कि टाटा नेक्सन ने ठीक 1 साल पहले यानी मार्च, 2023 में कुल 14,769 यूनिट कार की बिक्री की थी। वहीं, कार बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टाटा टियागो रही। टाटा टियागो ने पिछले महीने सालाना आधार पर 13 पर्सेंट की गिरावट के साथ कुल 6,381 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि मार्च, 2023 में टाटा टियागो ने 7,366 यूनिट कार बेची थी।
मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर का हुआ खुलासा! खरीदने की मचेगी लूट
सातवें नंबर पर रही टाटा सफारी
दूसरी ओर कार बिक्री की इस लिस्ट में सालाना आधार पर 55 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 5,985 यूनिट बेचकर टाटा अल्ट्रोज रही। जबकि टाटा अल्ट्रोज ने मार्च, 2023 में कुल 3,862 यूनिट कार की बिक्री की थी। वहीं, पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में सालाना आधार पर 25 पर्सेंट की गिरावट के साथ 2,017 यूनिट बेचकर टाटा टिगोर रही। जबकि टाटा हैरियर ने सालाना आधार पर 20 पर्सेंट की गिरावट के साथ 2,054 यूनिट बिक्री करके छठा पोजीशन हासिल किया। दूसरी ओर टाटा सफारी ने सालाना आधार पर 9 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ पिछले महीने कुल 2,063 यूनिट कार बेचकर सातवें नंबर पर रही।
यहां देखें पूरी लिस्ट
1. Nexon- 14,058