हाइलाइट्स
iFFALCON (32 इंच) बेज़ल लेस S सीरीज़ को 60% की छूट पर घर लाया जा सकता है.
Acer (32 इंच) I सीरीज़ HD रेडी को 47% के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं.
स्मार्ट टीवी पर कोई भी कंटेंट देखने की बात ही कुछ और होती है. अब लगभग सभी घरों में हमें टीवी देखने को मिल जाएगी. हालांकि अभी भी कई लोग ऐसे हैं जो कोई अच्छा सा टीवी खरीदने की सोच रहे हैं. ज़्यादातर लोग कम दाम में बेहतरीन टीवी घर लाना चाहते हैं तो इसलिए अगर आप भी कोई बजट रेंज का टीवी खोज रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे टीवी की लिस्ट लाएं हैं जिनकी कीमत अमेज़न पर 12,000 रुपये से कम है.
VW (32 इंच) फ्रेमलेस सीरीज़ HD Ready एंड्रॉयड Smart LED TV VW32S को ग्राहक 16,999 रुपये के बजाए 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस टीवी पर ग्राहकों को 59% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस टीवी पर ग्राहकों को नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी मिल जाएगा.
इस टीवी स्क्रीन का रेजोलूशन 1366×768 पिक्सल है और ये 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में 1HDMI, 2 USB शामिल है.
iFFALCON (32 इंच) बेज़ल लेस S सीरीज़ HD रेडी स्मार्ट एंड्रॉयड LED TV को ग्राहक 60% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे 19,999 रुपये के बजाए 7,999 रुपये में घर लाया जा सकता है. ये टीवी 1366×768 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. ये टीवी 24W डॉल्बी साउंड के साथ आता है.
Acer (32 इंच) I सीरीज़ HD रेडी एंड्रॉयड स्मार्ट LED TV को ग्राहक 47% के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं. इस टीवी को 19,999 रुपये के बजाए 10,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये टीवी 24W डॉल्बी ऑडियो साउंड के साथ आता है. इसमें डुअल-बैंड वाईफाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है. ये टीवी एंड्रॉयड 11 के साथ आता है, और इसमें गूगल असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है.
Mi (32 इंच) A सीरीज़ HD रेडी स्मार्ट गूगल टीवी को 24,999 रुपये के बजाए 12,490 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसपर ग्राहकों को 50% का डिस्काउंट मिल जाएगा. इस टीवी में ग्राहकों को 20W का डॉल्बी ऑडियो साउंड मिलता है, और ये डुअल बैंड वाईफाई ब्लूटूथ 5.0 के साथ आता है. ये HD रेडी 1366×768 पिक्सल रेजोशून के साथ आता है.
.
Tags: Amazon, Discount Sale, TV
FIRST PUBLISHED : February 18, 2024, 09:09 IST