भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में जब से सस्ते 5G फोन्स की एंट्री हुई है, समीकरण बदले से नजर आ रहे हैं। अब हर नया यूजर 5G फोन ही खरीदना चाहता है और लेटेस्ट 5G डिवाइसेज की रिकॉर्डतोड़ बिक्री हो रही है। यूजर्स की इस जरूरत को समझते हुए टेक कंपनी Realme ने बजट प्राइस पर Realme 12x पेश किया, जो इस साल सबसे तेजी से बिकने वाला 5G फोन बन गया है।
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme की ओर से मंगलवार को Realme 12x नाम से नया बजट डिवाइस लॉन्च किया गया है। इस फोन की अर्ली बर्ड सेल कल 2 अप्रैल को शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच हुई, जिसमें ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ग्राहक इसे खास छूट के साथ खरीद पाए। इस दौरान यह सबसे तेजी से बिकने वाला 5G फोन बना।
Realme सस्ते में लाया सबसे तेज चार्ज होने वाला 5G फोन, पहली सेल में ही खास ऑफर्स
हर मिनट 300 से ज्यादा लोगों ने खरीदा
कंपनी की मानें तो अर्ली बर्ड सेल के दौरान Realme 12x को हर मिनट 300 से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा। दरअसल, अर्ली बर्ड सेल के दौरान केवल सीमित समय के लिए फोन खरीदने का विकल्प दिया गया था और इसपर डिस्काउंट भी मिल रहा था। दावा है कि साल 2024 में इतनी तेजी से दूसरा कोई 5G स्मार्टफोन नहीं बिका है। कंपनी ने सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर हुई बिक्री के डाटा के आधार पर यह जानकारी दी है।
Realme 12x की कीमत और ऑफर्स
रियलमी ने अपने बजट फोन के 4GB+128GB वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये रखी है। इसी तरह 6GB+128GB वेरियंट और 8GB+128GB वेरियंट क्रम से 13,499 रुपये और 14,999 रुपये में आया है। फोन कंपनी वेबसाइट और Flipkart से ट्वाइलाइट पर्पल और वुडलैंड ग्रीन कलर ऑप्शंस में मिल रहा है। चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिलेगा।
Realme यूजर्स की बल्ले-बल्ले, मिला फोटो से किसी को भी गायब करने वाला फीचर
ऐसे हैं Realme 12x के स्पेसिफिकेशंस
रियलमी फोन में 6.72 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है और दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलता है। वेपल चैंबर कूलिंग के साथ आने वाले फोन में 50MP मेन और 2MP सेकेंडरी कैमरा वाला डु्अल कैमरा सेटअप दिया गया है। 8MP सेल्फी कैमरा और Android 14 सॉफ्टवेयर स्किन इस फोन में मिलती है। Realme 12x की 5000mAh बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।