₹10 लाख से कम में लॉन्च हुई हुंडई की नई टर्बो वेन्यू SUV, 6 एयरबैग समेत कई गजब सेफ्टी फीचर से लैस; पावर पहले से ज्यादा

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने भारतीय बाजार में वेन्यू का एक नया वैरिएंट लॉन्च किया है। इसे एग्जीक्यूटिव टर्बो कहा जाता है और इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। नया वैरिएंट केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ बेचा जाएगा। इसके अलावा हुंडई ने वेन्यू S (O) टर्बो में और ज्यादा फीचर्स भी जोड़े हैं। अपडेटेड हुंडई वेन्यू S (O) टर्बो ट्रिम मैनुअल ट्रांसमिशन के लिए 10.75 लाख रुपये की (एक्स-शोरूम) कीमत पर उपलब्ध है, जबकि 7-स्पीड DCT वेन्यू एग्जीक्यूटिव टर्बो की कीमत 11.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

विदेशियों के दिमाग में घुसी इस कंपनी की कार, निर्यात में 510% की उछाल

फीचर्स क्या हैं?

इस नए वैरिएंट में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, TPMS, 8.0-इंच डिस्प्ले के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें 2-सीट रिक्लाइनिंग रियर सीट, स्टोरेज के साथ ड्राइवर का आर्मरेस्ट, रियर AC वेंट, क्रूज कंट्रोल, ESP और ऑटोमैटिक हेडलैंप मिलते हैं। इसमें एकमात्र बड़ा अपडेट पीछे की ओर एक बड़ा लोगो है।

इंजन पावरट्रेन

हुंडई वेन्यू के एग्जीक्यूटिव टर्बो वैरिएंट के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो हुंडई के इस वैरिएंट में 1.0-लीटर 3-पॉट GDi टर्बो इंजन मिलता है, जो 118bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। मानक के रूप में इस इंजन को आइडल स्टॉप एंड गो फीचर मिलता है।

S(O) ट्रिम के लिए अपडेट

हुंडई ने अब वेन्यू S(O) टर्बो ट्रिम को अपडेट किया है, जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ और ड्राइवरों और पैसेंजर्स के लिए मैप लैंप शामिल हैं। अपडेटेड हुंडई वेन्यू S(O) टर्बो ट्रिम अब 6MT वैरिएंट के लिए 10.75 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। इसके 7-स्पीड DCT वैरिएंट की कीमत 11.85 लाख रुपये से शुरू होती है।

हुंडई के सीओओ ने क्या कहा?

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीओओ तरूण गर्ग ने कहा कि हुंडई ने हमेशा भारत को ‘जीओ द एसयूवी लाइफ’ बनाया है। हम हुंडई वेन्यू के एक्जीक्यूटिव टर्बो वैरिएंट की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं। हमें विश्वास है कि हुंडई वेन्यू के एक्जीक्यूटिव वैरिएंट के शामिल होने से एसयूवी के प्रति भारत का प्यार और बढ़ेगा।

महाबचत ऑफर! कावासाकी की इन बाइक्स पर बंपर छूट, मौका छोड़ने वाले बहुत पछताएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *