होली के रंग में रंगा गजब ऑफर, 8 हजार रुपये से कम में 16GB रैम वाला फोन, कैमरा 50MP का

बेहद कम कीमत में पावरफुल फोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। अमेजन पर चल रही स्मार्टफोन्स होली सेल में 16जीबी रैम वाला Tecno Spark 20C भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन की कीमत सेल में 8,999 रुपये है। बैंक ऑफर में फोन की कीमत को आप 1 हजार रुपये तक कम कर सकते हैं। कंपनी इस फोन पर करीब 450 रुपये का कैशबैक भी दे रही है। यह फोन 436 रुपये की ईएमआई पर भी आपका हो सकता है। 

एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 8,549 रुपये तक और कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। टेक्नो के इस फोन में पावरफुल रैम और 50MP कैमरा के साथ कई तगड़े फीचर दिए गए हैं। आइए जानते हैं डीटेल।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 1612×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है फोन में ऑफर किया जा रहा यह LCD पैनल 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन का डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन के साथ आता है। कंपनी इस फोन में ऐपल के डाइनैमिक आइलैंड जैसा डाइमैमिक पोर्ट फीचर दे रही है। कंपनी इस फोन में 8जीबी तक की रियल और 8जीबी तक की वर्चुअल रैम दे रही है। इससे फोन की टोटल रैम बढ़ कर 16जीबी तक की हो जाती है।

बदला सिम कार्ड पोर्ट करने का नियम, 7 दिन तक करना होगा इंतजार

फोन की इंटरनल मेमरी 128जीबी की है। इसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ा सकते हैं। प्रोसेसर के तौर पर फोन में मीडियाटेक हीलियो G36 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में ड्यूल फ्लैशलाइट के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड HiOS 13 पर काम करता है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *