होली के रंग कर देते हैं घर का बुरा हाल, आप इस बार पहले से बरतें ये सावधानियां

<p>होली नजदीक है और यही वह समय है जब लोग रंगों और पानी से एक दूसरे को रंगने की तैयारी में जुटे हुए हैं. अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के घर होली पार्टी में जाना और सबको बेतहाशा रंग लगाना ही इस त्योहार का मुख्य मकसद होता है. इस त्योहार में बढ़िया खाने से लेकर स्वादिष्ट मिठाईयों और धमाकेदार डांस नंबर तक सबकुछ &nbsp;शामिल है. लेकिन होली के बाद क्या? त्योहार अपने पीछे छोड़ जाता है ढेर सारी गंदगी और साफ-सफाई की जरूरत. होली के बाद घर में भारी मात्रा में गंदगी फैल जाती है. होली के रंगों के कारण दीवारों और फर्श का बुरा हाल हो जाता है. ये रंग के दाग इतने कठोर हो सकते हैं कि कभी नहीं मिटते और आपकी दीवारों की क्वालिटी को भी नुकसान पहुँचा सकते हैं. अगर आपको भी यही टेंशन है, तो परेशान न हों. हम आपको कुछ आसान और बेहतरीन टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी घंटों की मशक्कत कम होगी और सफाई भी अच्छे से हो जाएगी.</p>
<h2>दीवारों से होली के रंग कैसे हटाएं?</h2>
<p>घर पर होली पार्टियों का आयोजन करना मजेदार है लेकिन जो गंदगी पीछे छूट जाती है वह घृणित हो सकती है. इसलिए इस बार होली पार्टी के पहले और बाद में कुछ तैयारियां कर लें.&nbsp;</p>
<h3>होली से पहले की तैयारी</h3>
<p>होली के रंगों को दीवारों पर चिपकने से बचाने के लिए दीवारों पर वार्निश स्प्रे या वॉटर रेसिस्टेंस कोटिंग का छिड़काव करें. इससे रंग निकालने में आसानी होगी.<br />दीवार पर लटकी किसी भी पेंटिंग, पोर्ट्रेट या फोटो फ्रेम को हटा दें.<br />अगर आपके पास वॉलपेपर हैं, तो आप उन्हें सुरक्षित रखने के लिए अस्थायी रूप से प्लास्टिक शीट लगा सकते हैं.</p>
<h3>होली के बाद के टिप्स</h3>
<p>सूखे रंगों के लिए, रंगों को झाड़ने के लिए हल्की झाड़ू या डस्टर का उपयोग करें.<br />हल्के डिटर्जेंट के साथ पानी मिलाएं और जिद्दी दागों को स्पंज से धीरे से रगड़ें. आप बेकिंग सोडा, पानी या विनेगर और पानी का घोल भी बना सकते हैं और दीवारों को साफ़ कर सकते हैं.</p>
<h2>फर्श से होली के रंग कैसे हटाएं?</h2>
<p>अगर आप होली पार्टी के बाद फर्श पर रह जाने वाले रंग के दागों को लेकर चिंतित हैं, तो सूखे रंगों के लिए, बस झाड़ू से रंगों को झाड़ दें. वहीं, जिद्दी रंगों के लिए, गर्म पानी, नमक और बेकिंग सोडा का घोल बनाएं, इसे कुछ देर के लिए फर्श पर लगा रहने दें और फिर इसे रगड़ कर हटा दें.</p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *