होली की धमाकेदार सेल, आधे दाम पर घर लाएं फ्रिज, टीवी वाशिंग मशीन! फोन पर भी पाएं तगड़ी छूट

सैमसंग ने होली के मौके पर दमदार सेल आयोजित की है, और सेल में ग्राहक फ्रिज, मोबाइल, लैपटॉप, टीवी और ईयरबड्स को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. सेल में बात करें ऑफर पर मिलने वाले कुछ आइटम के बारे में तो यहां से सैमसंग गैलेक्सी A55 5G को 45,999 रुपये के बजाए 42,999 रुपये में लिस्ट कर दिया गया है. लेकिन बेस्ट प्राइज़ के तहत इस फोन को 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Samsung Galaxy A35 5G को सेल में 33,999 रुपये के बजाए 30,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. हालांकि बेस्ट प्राइज़ के तहत फोन को 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसपर फोन 8% की छूट दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-फोन में छुपी होती है एक सीक्रेट Setting, ऑन किया तो एकदम नया हो जाएगा मोबाइल, नहीं जानते लोग

Samsung Galaxy S24 Ultra (स्पेशल एडिशन) को होली सेल में 1,44,999 रुपये के बजाए 1,39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. लेकिन बेस्ट प्राइज़ के तहत 1,27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

TV पर ऑफर: 43 इंच वाले CUE70 क्रिस्टल 4K UHD Smart TV को 45% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. सेल में 54,900 रुपये के बजाए 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. हालांकि बेस्ट प्राइज़ के तहत इस टीवी को 28,490 रुपये में घर लाया जा सकता है. खास बात ये है कि बैक डिस्काउंट के तहत इसपर 5% का अडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

Fridge पर ऑफर: 236L डबल डोर डिजिटल इनवर्टर टेक्नोलॉजी वाले फ्रिज को ग्राहक 25% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. सेल में इसे 30,990 रुपये के बजाए 23,190 रुपये में घर लाया जा सकता है. लेकिन बेस्ट प्राइज़ के तहत इस फ्रिज को 19690 रुपये में घर लाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- आपकी एक गलती से चिथड़े-चिथड़े हो सकते हैं Washing Machine के पुर्जे, कंपनी मना करते थक गई, नहीं मानते लोग

Washing Machine पर ऑफर: सैमसंग होली सेल में 8.0kg AI ईकोबबल फ्रंट लोडिंग वाशिंग मशीन को 55,900 रुपये के बजाए 36,990 रुपये में घर लाया जा सकता है. लेकिन बेस्ट प्राइज़ के तहत इसे 31,990 रुपये में घर लाया जा सकता है. बैंक ऑफर के तहत इसे 10% की छूट पर खरीदा जा सकता है.

Tab पर भी छूट: सैमसंग गैलेक्सी Tab S9 FE को 22% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. टैब को ग्राहक इस सेल में से 44,999 रुपये के बजाए 34,999 रुपये में घर लाया जा सकता है. अच्छी बात ये है कि ग्राहक इसे बेस्ट प्राइज़ के तहत 30,999 रुपये में घर लाया जा सकता है.

Tags: Holi, Samsung, Tech news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *