07

‘शोले’ को बनाने की जर्नी लंबी और काफी थकाऊ थी, हालांकि डायरेक्टर और कलाकारों की मेहनत रंग लाई. फिल्म की शूटिंग लगभग 500 दिनों तक चली. उस वक्त न वीएफएक्स था और न ही आज जैसी तकनीक थी, फिर भी रमेश सिप्पी ने हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन और संजीव कुमार के साथ ऐसी फिल्म बनाई, जिसकी रिलीज के 48 साल बाद भी लोग इसकी चर्चा करते हैं. (फोटो साभार: Instagram@dreamgirlhemamalini)