
आजकल ईयरफोन और हेडफोन का इस्तेमाल काफी तेजी से हो रहा है. घर में हो या ऑफिस में गाने सुनने, फिल्में देखने या किसी से बात करने में लोग इनका खूब यूज कर सकते हैं. कुछ लोग तो कई-कई घंटों तक कान में ईयरफोन या हेडफोन लगाए रहते हैं, जबकि कुछ लोग एक्सरसाइज या वॉक करते समय इनका इस्तेमाल करते हैं.