अगर आप हुंडई की कोई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो मार्च 2024 का महीना आपके लिए सबसे बेहतर रहने वाला है। जी हां, क्योंकि अपनी लगभग सभी कारों पर तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। इसमें कंपनी की नई नवेली हुंडई वरना भी शामिल है, जिस पर कंपनी काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर दे रही है। जो भी सेडान लवर्स इस कार को खरीदना चाहते हैं, उन्हें इसे फौरन बुक कर लेना चाहिए, वरना ये मौका जाने के बाद ग्राहकों को कोई ऑफर नहीं मिलेगा। आइए अब जरा विस्तार से इस डिस्काउंट ऑफर की डिटेल्स जानते हैं।
कम बजट वालों के लिए टोयोटा लॉन्च करने जा रही नई SUV, फॉर्च्यूनर जैसी भौकाली होगी
कितने का डिस्काउंट?
हुंडई वरना पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो इसे खरीदने वाले लोगों को 30 हजार रुपये की नकद छूट मिल रही है। इसके अलावा 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। हुंडई अल्काजार (Alcazar) के पेट्रोल और डीजल वैरिएंट पर 15 हजार रुपये की नकद छूट और 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। अब आइए खासियत जानते हैं।
कीमत कितनी है?
हुंडई वरना के प्राइस की बात करें तो नई हुंडई वरना की कीमत 10.96 लाख रुपये से शुरू होती है और 17.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह सब-कॉम्पैक्ट सेडान चार वैरिएंट ईएक्स, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध है।
इंजन पावरट्रेन
नई जेनरेशन वरना में दो इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं, जिनमें नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 160ps की पावर और 253nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी शामिल है। इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है, जबकि नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स ऑप्शन दिए गए हैं। सबसे खास बात यह है कि इस सेडान में 528 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
तुंरत लपक लीजिए, सिंगल चार्ज में 315 किमी. दौड़ने वाली इस ईवी पर आई 1 लाख की छूट