भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई इंडिया की कारें खूब पॉपुलर है। कंपनी की हुंडई क्रेटा भारत की सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी है। हुंडई क्रेटा ने पिछले महीने 47 पर्सेंट की ईयरली ग्रोथ के साथ कुल 15,276 यूनिट कार की बिक्री की। दूसरी तरफ कंपनी की टॉप-10 में शामिल हुंडई टक्सन (Hyundai Tucson) की बिक्री में पिछले महीने बड़ी गिरावट देखी गई। हुंडई टक्सन ने फरवरी, 2024 के दौरान सिर्फ 157 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि हुंडई टक्सन डीजल वेरिएंट पर कंपनी पिछले महीने 50,000 रुपये जबकि पेट्रोल वेरिएंट पर सीधे 4 लाख रुपये की छूट दे रही थी।
नए ग्राहकों के लिए भी बंपर डिस्काउंट
नए ग्राहकों के लिए कंपनी मार्च, 2024 में MY2024 हुंडई टक्सन पर सीधे 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जबकि MY2023 हुंडई टक्सन पर कंपनी ग्राहकों को 2 लाख रुपये की छूट दे रही है।
कंपनी के दूसरे सभी मॉडल को छोड़कर इस SUV पर टूटे ग्राहक, बिक्री में किया टॉप
कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल वैरिएंट में 2-लीटर इंजन दिया गया है जो 156bhp की पावर और 192Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, डीजल वैरिएंट में 2-लीटर इंजन दिया गया है जो 186bhp की पावर और 416Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
10.25-इंच टचस्क्रीन से लैस है कार
हुंडई टक्सन में 10.25-इंच का ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले और 10.25-इंच का ही टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रिमोट ऑपरेशन के साथ डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल फीचर देखने को मिलता है। इसमें पावर्ड, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और वायरलैस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6-एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स और ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) दिया गया है।