हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने शुक्रवार को कंपनी की बिक्री रिपोर्ट शेयर की है। कंपनी ने घोषणा की है कि उसने फरवरी महीने में घरेलू भारतीय कार बाजार में 50,201 यूनिट्स की बिक्री की है, जो 2023 के फरवरी के आंकड़ों से 6.8 प्रतिशत ज्यादा है। कोरियाई कंपनी ने तमिलनाडु में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से 10,300 यूनिट्स का निर्यात भी किया है। खास रूप से हाल ही में लॉन्च हुई 2024 हुंडई क्रेटा ने अपने पारी की शानदार शुरुआत की है। कंपनी ने पिछले महीने अकेले 15,276 यूनिट्स की बिक्री की है।
सिर्फ 29 दिन में इस कंपनी की 51,000 कारें सेल, इसकी EVs के पीछे पड़े लोग
फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा (facelift Hyundai Creta) को 16 जनवरी को 10 लाख (एक्स-शोरूम) की बेस प्राइस पर लॉन्च किया गया था, जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 20 लाख (एक्स-शोरूम) है। पहली बार देश में इस एसयूवी को 2015 में लॉन्च किया गया था। क्रेटा न केवल हुंडई के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है, बल्कि मिड साइज के एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल भी है। इस मॉडल को लगभग आठ साल हो गए हैं। फरवरी में इसका बिक्री प्रदर्शन किसी भी महीने में अब तक सबसे ज्यादा है।
हुंडई क्रेटा की 15,276 यूनिट सेल
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि नई लॉन्च की गई हुंडई क्रेटा फरवरी में 15,276 यूनिट्स की बिक्री के साथ सबसे आगे है, जो संयोगवश 2015 में आठ साल से अधिक समय पहले भारत में अपनी स्थापना के बाद से ‘ब्रांड क्रेटा’ द्वारा दर्ज की गई अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री है। फरवरी महीने में भी हुंडई क्रेटा ने अपने लॉन्च के बाद से दस लाख बिक्री का ऐतिहासिक माइलस्टोन पार किया है।
इंजन पावरट्रेन
नई क्रेटा तीन इंजन विकल्पों द्वारा संचालित है। इसमें एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-चार्ज पेट्रोल यूनिट और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लेकर IVT और DCT तक हैं। एसयूवी में अब ADAS सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।
जल्द आएगी क्रेटा-N लाइन
हुंडई अब 11 मार्च के लिए तैयारी कर रही है, जब वह क्रेटा-N लाइन मॉडल लॉन्च करेगी। हुंडई क्रेटा-N लाइन, i20 N लाइन और वेन्यू N लाइन की तरह बाहर से कॉस्मेटिक अपडेट की पेशकश करेगी।