भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनियों में से एक हुंडई इंडिया मार्च, 2024 में अपने लगभग सभी मॉडल पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। बता दें कि कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग हुंडई क्रेटा से लेकर धाकड़ एसयूवी हुंडई टक्सन पर 2 लाख रुपये तक की छूट ऑफर कर रही है। इसी क्रम में कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी हुंडई अल्काजार पर भी बंपर डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि हुंडई अल्काजार MY2024 पर कंपनी 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। जबकि MY2023 पर ग्राहकों को 45,000 रुपये की छूट दे रही है। आइए जानते हैं हुंडई अल्काजार के फीचर्स के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन
हुंडई अल्काजार भारतीय ग्राहकों को 8 वेरिएंट में उपलब्ध है। यह एसयूवी 6-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है। पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है जो 160bhp की अधिकतम पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसके अलावा, इस एसयूवी में 1.5 लीटर डीजल इंजन में मिलता है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।
सालभर में ही इस SUV से रूठ गए ग्राहक, पिछले महीने मिले सिर्फ 127 ग्राहक
इतनी है एसयूवी की कीमत
हुंडई अल्काजार में ग्राहकों को 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, कार के केबिन में वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, वॉइस कंट्रोल्ड पैनोरमिक सनरूफ और ड्यूल कैमरा भी दिया गया है। हुंडई अल्काजार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.77 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल में 21.23 लाख रुपये तक जाती है।