Xiaomi Auto ने कुछ दिन पहली ही अपनी Xiaomi SU7 कार को लॉन्च किया है। हाल ही में कंपनी ने इस कार के पहले बैच का डिलीवरी शुरू की, इस दौरान खुद शाओमी के फाउंडर और सीईओ लेई जून ने हर कार का दरवाजा खोलकर उन्हों उनके मालिकों को सौंपा। अब लेई जून ने घोषणा की कि वह रेडमी के जनरल मैनेजर वांग टेंग थॉमस को एक SU7 उपहार में देने जा रहे हैं।

यह रेडमी की नई सीरीज की सफलता पर निर्भर करता है
बता दें कि हाल ही में Redmi ने आधिकारिक तौर पर अपने नए फोन Redmi Turbo 3 की 10 अप्रैल की लॉन्च डेट की घोषणा की। लेई जून ने कहा कि अगर Redmi Turbo 3 का फर्स्ट सेल्स टारगेट पूरा हो जाता है, तो रेडमी के जीएम वांग टेंग को SU7 कार गिफ्ट करेंगे। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने गलत समझा कि लेई जून पहले ही रेडमी के जनरल मैनेजर को SU7 गिफ्ट कर चुके हैं। इसके बाद रेडमी अधिकारी ने यहां सेल्स टारगेट की बात को स्पष्ट किया।
वांग टेंग ने यह भी कहा कि रेडमी टीम ने टर्बो 3 के साथ बहुत अच्छा काम किया है और उन्हें विश्वास है कि सभी के सपोर्ट से फोन सेल्स में अच्छा प्रदर्शन करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर रेडमी टीम रेडमी टर्बो 3 के साथ अपना टारगेट हासिल कर लेती है, तो वह उपभोक्ताओं को भी कुछ बेनिफिट्स प्रदान करेंगे।
फिर सस्ता हुआ Moto का वॉटरप्रूफ 5G फोन, सबसे कम कीमत में यहां से खरीदें
Redmi Turbo 3 में क्या है खास
बता दें कि अपकमिंग Redmi Turbo 3, कंपनी का फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन होगा और रेडमी की नई टर्बो सीरीज का पहला फोन होगा। यह फोन नए लॉन्च किए गए स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिप से लैस होगा, जो व्यावहारिक रूप से फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का कट-डाउन वर्जन है और इसे परफॉर्मेंस फोकस्ड मिड-रेंज डिवाइसेस को पावर देने के लिए डिजाइन किया गया है।

फोन की टीजर इमेज ने इसके डिजाइन का खुलासा कर दिया है। फोन को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। इसमें हल्के कर्व्ड कॉर्नर के साथ एक फ्लैट डिजाइन होगा। इसके बैक में दो कैमरा सेंसर मिलेंगे। कंपनी ने बताया कि Antutu टेस्ट में फोन में 1.75 मिलियन स्कोर हासिल किया है, जो OnePlus Ave 3V से भी कहीं ज्यादा है। फोन को कई सर्टिफिकेशन साइट पर देखा जा चुका है, जिससे पता चला है कि फोन में 16GB तक रैम मिलेगी। इसमें 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी होगी। फोन के 1.5K OLED डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है।