MI vs CSK: रोहित शर्मा बहुत लंबे अरसे से टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं और इस लंबे सफर में उन्होंने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं. अब रोहित टी20 क्रिकेट के इतिहास में 500 छक्के लगाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं. रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का मैच खेला गया, जिसमें 3 छक्के लगाते ही रोहित शर्मा ने अपने टी20 करियर में 500 छक्के लगाने की उपलब्धि पा ली है. ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा के सिक्सर किंग बनने की शुरुआत साल 2006 में हुई थी और अब 18 साल बाद वो ना केवल भारत बल्कि एशिया के सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
रोहित शर्मा ने अपने टी20 करियर का सबसे पहला छक्का 2006 इंटर स्टेट टी20 टूर्नामेंट में लगाया था. मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने बडौदा के खिलाफ मैच में पहला छक्का लगाया था. वहीं उनके टी20 करियर का 500वां छक्का आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच में आया है. यह एक मजेदार तथ्य है कि जब रोहित के पहले सिक्स और 500वें सिक्स लगने वाले, दोनों ही मैचों में अजिंक्य रहाणे खेल रहे थे.
उन्होंने रवींद्र जडेजा की गेंद को बाउंड्री रेखा के पार पहुंचा कर यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा के बाद दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जिन्होंने अब तक 383 सिक्स लगाए हैं. वहीं रोहित के बाद सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले एशियाई बल्लेबाज शोएब मलिक हैं, जिनके नाम अभी 420 सिक्स हैं.
टी20 क्रिकेट में कौन है छक्कों का शहंशाह
रोहित शर्मा ने चाहे अपने टी20 क्रिकेट करियर में 500 छक्के पूरे कर लिए हों, लेकिन सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में उनसे ऊपर 4 खिलाड़ी और भी हैं. आज तक क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने अपने करियर में 1056 सिक्स लगाए थे. इस मामले में कीरोन पोलार्ड (860), आंद्रे रसेल (678) और कॉलिन मनरो (548) अभी रोहित शर्मा से आगे हैं.
यह भी पढ़ें:
MI VS CSK: धोनी ने गिफ्ट की बॉल, ‘थाला’ की दरियादिली पर जमकर प्यार लुटा रहे फैंस