हाईटेक बोट, बड़ी इमारतें, 2050 में ऐसा दिखेगा वाराणसी, AI ने दिखाया फ्यूचर

Varanasi in 2050 AI Images: वाराणसी, जिसे बनारस और काशी नाम से भी जाना जाता है. भारत में बडे़ राज्य उत्तरप्रदेश में गंगा नदी के तट पर बसा ये एक प्राचीन नगर है. देश-विदेश से लोग यहं काशी विश्वनाथ के दर्शन और घाट घूमने के लिए आते हैं. गंगा आरती में शामिल होकर लोग यहां मन की शांति भी प्राप्त करते हैं. अगर आप भी बनारस की यात्रा कर चुके हैं तो आपने मौजूदा घाटों और शहर को देखा होगा. लेकिन, हमने AI की मदद से कुछ तस्वीरें बनाई है, जिससे आप 2050 के बनारस को देख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *