नई दिल्ली. चीन की Transsion Holdings, के स्वामित्व वाली कंपनी Infinix ने ऑनलाइन एनुअल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2024 में अपनी लेटेस्ट ई-कलर शिफ्ट टेक्नोलॉजी को शोकेस किया है. कंपनी ने नई E-Ink Prism टेक्नोलॉजी को पेश किया है. इससे स्मार्टफोन के पैनल कलर्स को चेंज कर कलर मेनटेन करते हैं वो भी बिना पावर कंज्यूम किए. साथ ही CES में कंपनी ने अपने एयरचार्ज और Extreme-Temp बैटरी कॉन्सेप्ट डिवाइस को भी पेश किया है. एयरचार्ज में मल्टी-कॉइल मैग्नेटिक रेजोनेंस टेक्नोलॉजी दी गई है. इससे यूजर्स अपने स्मार्ट डिवाइसेज को बिना केबल चार्ज कर सकेंगे. वहीं, Extreme-Temp बैटरी के जरिए एक्सट्रीम कोल्ड एंड हॉट कंडीशन्स में बैटरी फ्रिजिंग इश्यू को एड्रेस किया गया है.
Transsion Holdings की सब्सडियरी ने E-Color शिफ्ट टेक्नोलॉजी को पेश किया है. इसके साथ ही CES 2024 के दौरान एयरचार्ज और एक्सट्रीम-टेम्प बैटरी टेक्नोलॉजी को भी शोकेस किया गया. ई-कलर शिफ्ट टेक्नोलॉजी ई-इंक प्रिज्म के जरिए स्मार्टफोन के पैनल कलर बदलते हैं और रिफलेक्ट करते हैं. इससे यूजर्स फोन के बैक कलर को पर्सनैलाइज कर सकते हैं. इसमें टाइम डिस्प्ले किया जा सकता है. साथ बही मैट्रिक्स अरेंजमेंट में मूड और दूसरे फीचर्स को भी शोकेस किया जा सकता है.
ऐसे काम करती है एयरचार्ज टेक्नोलॉजी
एयरचार्ज टेक्नोलॉजी की बात करें तो इससे स्मार्टफोन्स की चार्जिंग के लिए केबल की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये चार्जिंग टेक्नोलॉजी मल्टी-कॉइल मैग्नेटिक रेजोनेंस और एडाप्टिव एल्गोरिदम का इस्तेमाल करती है. इससे ये टेक्नोलॉजी 20 सेंटीमीटर तक दूरी और 60 डिग्री एंगल पर वायरलेस चार्जिंग ऑफर करती है. ये 6.78MHz से नीचे ऑपरेट करती है और इसकी चार्जिंग पावर 7.5W तक है. इससे यूजर्स गेमिंग के दौरान वीडियो देखते हुए डेस्क के अंदर आसानी से फोन को चार्ज कर सकेंगे.
इसी तरहग एक्सट्रीम-टेम्प बैटरी का लक्ष्य एक्स्ट्रीम क्लाइमेंट कंडीशन्स में स्टैंडर्ड बैटरीज में लिथियम-आयन जमने की सामान्य समस्या का समाधान करना है. नई तकनीक में अलग-अलग तापमानों पर काम करने के लिए इलेक्ट्रोड पर बायोमिमेटिक इलेक्ट्रोलाइट और फ्यूजन सॉलिड-स्टेट तकनीक शामिल है. दावे के मुताबिक ये 40 डिग्री से कम टेम्परेचर काम कर सकता है. साथ ही इसकी चार्जिंग टेम्परेचर रेंज -40°C से 60°C है.
.
Tags: 5G Technology, Infinix, Tech news, Tech News in hindi
FIRST PUBLISHED : January 10, 2024, 21:01 IST