नई दिल्ली. फेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड्स और मैसेंजर – मेटा द्वारा संचालित ये सभी प्लेटफॉर्म – मंगलवार रात को भारत और कई अन्य देशों में हजारों यूजर्स के लिए अचानक बंद हो गए. आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने यह जानकारी दी. इस संबंध में अब फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने आधिकारिक बयान जारी किया है और कहा है कि वे इस मामले को देख रहे हैं.
मेटा के कम्युनिकेशन हेड एंडी स्टोन ने ट्वीट किया, “हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं तक पहुंचने में परेशानी हो रही है. हम अभी इस पर काम कर रहे हैं.” यूजर्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम ऐप्स लोड करने, संदेश भेजने और अपने खोज फ़ीड को रीफ्रेश करने में दिक्कत आ रही थी.
वेबसाइट के अनुसार, फेसबुक पर आउटेज की 300,000 से अधिक रिपोर्टें थीं, जबकि इंस्टाग्राम पर 20,000 से अधिक रिपोर्टें थीं. कई यूजर्स अपने फेसबुक अकाउंट से लॉग आउट हो गए और आउटेज के कारण वे वापस लॉग इन नहीं कर पा रहे थे. हालांकि, करीब 50 मिनट के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम की सर्विस फिर से सही तरीके से काम करने लगी.
डाउनडिटेक्टर अपने प्लेटफ़ॉर्म पर यूजर्स द्वारा सबमिट की गई शिकायतों सहित कई स्रोतों से स्थिति रिपोर्ट एकत्रित करके आउटेज को ट्रैक करता है. आउटेज से बड़ी संख्या में यूजर्स प्रभावित हो सकते थे.
व्हाट्सएप, जिसका स्वामित्व भी मेटा के पास है, ने अभी तक किसी भी रुकावट की सूचना नहीं दी. हालांकि, हाल ही में लॉन्च किया गया एक्स प्रतिद्वंद्वी थ्रेड्स भी डाउन हो गया. मिनटों की रुकावट के साथ, लोग एलन मस्क के स्वामित्व वाले एक्स पर चले गए, जहां #इंस्टाग्रामडाउन, फेसबुक और मार्क जुकरबर्ग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहे हैं. यूजर्स ने वैश्विक सर्वर मुद्दे पर मीम्स भी साझा किए हैं.
.
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 22:04 IST