सिट्रोन इंडिया (Citroen) ने अपनी पॉपुलर हैचबैक C3 में नया कलर ऑप्शन जोड़ा है। अब इस कार को कॉस्मो ब्लू कलर में भी खरीद पाएंगे। ब्लू कलर मोनोटोन और डुअल-टोन ऑप्शन में उपलब्ध रहेगा। यह वाइब पैक के साथ भी उपलब्ध है। जबकि C3 के अन्य कलर ऑप्श वाइब पैक के हिस्से के रूप में ऑरेंज थीम के साथ आते हैं। नया ब्लू कलर व्हाइट लहजे के साथ आता है, जिसमें ORVM कवर, फॉग लैंप और रियर रिफ्लेक्टर बेजल्स और डोर डेकल्स शामिल हैं।
कॉस्मो ब्लू डुअल-टोन ऑप्शन व्हाइट रूफ के साथ आता है। वाइब पैक में व्हाइट ORVMs कवर, फॉग लैंप और रियर रिफ्लेक्टर बेजेल्स और डोर डेकल्स शामिल हैं। वाइब पैक के हिस्से के रूप में व्हाइट डुअल-टोन ऑप्शन अब कॉस्मो ब्लू रूफ कलर और व्हाइट लहजे के साथ आता है। कॉस्मो ब्लू रूफ ऑप्शन स्टील ग्रे पेंट ऑप्शन में भी उपलब्ध है। भारत में इसका मुकाबला मारुति स्विफ्ट, हुंडई ग्रैंड i10 के साथ टाटा पंच से होता है। इसकी कीमत 6.16 लाख से शुरू है।
इस शोरूम पर जाकर उठा लो मारुति डिजायर, मिल रही टैक्स फ्री
सिट्रोन C3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
सिट्रोन C3 हैचबैक अब ESP, हिल-होल्ड, TPMS और इंजन ऑटो स्टार्ट/स्टॉप समेत कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। फीचर लिस्ट में 15-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, फ्रंट फॉग लैंप, रियर स्किड प्लेट, रियर वाइपर वॉशर, रियर डिफॉगर और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM मिलते हैं।
मारुति ला रही ये 10 नई कार, सभी की कीमत 10 लाख रुपए से कम
केबिन में रियर पार्किंग कैमरा और दिन/रात IRVM भी है। इसके अलावा हैचबैक को अब ऑटोमेकर की कनेक्टिविटी 1.0 स्कीम के हिस्से के रूप में 35 कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ My सिट्रोन Connect ऐप मिलता है।
अपडेटेड सिट्रोन C3 हैचबैक को पेश करते हुए सिट्रोन इंडिया के ब्रांड हेड सौरभ वत्स ने कहा था कि हमें एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ नया Gen III Puretech 110 Turbo इंजन लॉन्च करने की खुशी है, जो कार मालिकों को इसके कंफर्ट और प्रदर्शन से खुश करेगा।