How to clean your smartphone: आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन होता है. जब कोई नया फोन खरीदता है तो उसे खूब चमका कर रखता है, लेकिन धीरे-धीरे फोन गंदा होने लगता है. फोन के स्क्रीन पर स्क्रैच लगने लगता है. साफ ना करने से स्क्रीन गंदी नजर आने लगती है. धूल-गंदगी के छोटे-छोटे कण फोन के अंदर भी पहुंच जाते हैं. कुछ लोग मोबाइल को साफ करने के लिए कुछ ऐसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं, जिससे फोन को नुकसान पहुंच सकता है. स्मार्टफोन पर जमी गंदगी को साफ करनी हो या फिर स्क्रीन को चमकाना हो, आप कुछ टिप्स ट्राई कर सकते हैं.
स्मार्टफोन को साफ करने के तरीके
1. मोबाइल की स्क्रीन सबसे ज्यादा गंदी होती है. अक्सर लोग इसकी सफाई पानी या किसी भी सस्ते लिक्विड से कर देते हैं. ये स्मार्टफोन के स्क्रीन को डैमेज कर सकता है. आप टिश्यू पेपर से भी स्क्रीन को साफ न करें. स्क्रीन जब भी गंदी हो तो उसे माइक्रोफाइबर क्लोद (microfiber cloth) से साफ करें. इससे आप पूरे फोन को साफ कर सकते हैं. मिनटों में फोन पर लगी धूल की परत हट जाएगी और फोन साफ दिखने लगेगा. इस कपड़े से स्क्रीन को भी नुकसान नहीं होगा.
2. कई बार अचानक ही हाथ से फोन छूटकर गिर जाता है, जिससे स्क्रीन पर लगा शीशा टूट जाता है या फिर कहीं-कहीं से क्रैक हो जाता है. ऐसे में स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा स्क्रीन गार्ड लगवा कर ही रखें. इससे फोन की स्क्रीन साफ रहने के साथ सेफ भी रहेगी.
3. टचस्क्रीन होने के कारण मोबाइल की स्क्रीन बहुत जल्दी गंदी हो जाती है. कई बार फोन को उंगलियों से छूने से ये सही तरह से काम भी नहीं करती है. इसे साफ करने के लिए आप माइक्रोफाइबर कपड़े (cleaning cloth for smartphones) को यूज करें. सॉफ्ट होने के कारण स्क्रीन पर स्क्रेच के निशान भी नहीं पड़ते हैं. मार्केट में आपको ये आसानी से मिल जाएगा. स्क्रीन को साफ करने के दौरान अधिक दबाव न डालें. मोबाइल साफ करने के लिए आप अच्छी क्वालिटी का लिक्विड खरीदें. मार्केट में स्किन स्प्रे भी मिलता है, इसे भी आप स्मार्टफोन को साफ कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: वाशिंग मशीन में कपड़े धोते समय ना करें ये गलती, 5 बातों का रखें खास ख्याल, नहीं रहेगा खराब होने का डर
4. टूथपेस्ट भी एक ऑप्शन हो सकता है. फोन की स्क्रीन पर बहुत हल्का सा टूथपेस्ट लगाएं. इसे हल्के से रगड़ें और माइक्रोफाइबर कपड़े को गीला करके स्क्रीन को पोछ दें. इससे चुटकी में स्क्रीन चमक उठेगी.
5. कई बार फोन के अंदर धूल, मिट्टी, रेत चली जाने से फोन सही से काम नहीं करता है. अंदर से फोन साफ करने के लिए पहले कवर, बैटरी निकाल दें. वैक्यूम क्लीनर ऑन करके फोन के अंदर की गंदगी हटा सकते हैं. हवा से सारी गंदगी मशीन में एब्जॉर्ब हो जाएगी. साथ ही टूथपिक, ईयरबड से भी फोने को हल्के से सफाई करके गंदगी हटा सकते हैं.
.
Tags: Lifestyle, Smartphone, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 09:44 IST