Sadabahar flower health benefits: आयुर्वेद को नजदीक से जानने पर समझ में आता है कि हम जिस वातावरण में सांस ले रहें हैं और हमारे आस पास जो पेड़ पौधे हैं, वे आयुर्वेदिक गुणों की खान हैं. इन्ही में से एक औषधि जड़ी बूटी सदाबहार का पौधा है, जिसके गुलाबी फूल से लेकर हरे पत्ते सब कुछ बेहद काम का है. (रिपोर्टर- अर्पित बड़कुल/दमोह)
01

सदाबहार की हरी पत्तियों का उपयोग आयुर्वेद में प्रभावी औषधि के रूप में किया जाता है, इसकी हरी पत्तियों का सेवन करने से मुरझाई हुई स्किन भी खिल जाती हैं.
02

ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए सदाबहार बहुत ही फायदेमंद होता है, इसकी हरी पत्तियों में मौजूद गुण हाई ब्लड प्रेशर में फायदेमंद होते हैं. इसकी जड़ को भी आयुर्वेद में बहुउपयोगी बताया गया है.
03

बीते करीब 3 सालों से तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ दीप्ति नामदेव ने बताया कि सदाबहार की पत्तियों का इस्तेमाल स्क्रीन से जुड़ी समस्याओं में बहुत उपयोगी बताया गया है. स्क्रीन पर खुजली, इन्फेक्शन या अन्य समस्या होने पर यह प्रभावी जगह पर हरी पत्तियों का लेप लगाने से फायदा मिलता है. इसके अलावा सदाबहार की पत्तियां कील, मुंहासे और झुर्रियों को दूर करने में रामबाण औषधि का काम करती हैं.
04

इसकी हरी पत्तियों का काढ़ा बनाकर पीने से गले में इन्फेक्शन की समस्या दूर हो जाती है. इसमें मौजूद एलकालॉइड्स, एजमेलीसीन, सरपेन्टीन नामक तत्व शरीर में मौजूद संक्रमण को दूर करने में उपयोगी होते हैं. इसकी पत्तियों का काढ़ा और रस पीने से गले में खराश की समस्या खत्म हो जाती है.
अगली गैलरी
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.