नई दिल्ली. देर आए, दुरुस्त आए…टीम इंडिया के स्टार बैटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर यह कहावत सटीक बैठती है. साथी प्लेयर्स में ‘सूर्या’ और SKY के नाम से लोकप्रिय सूर्यकुमार ने मार्च 2021 में 30 वर्ष की उम्र में इंटरनेशनल करियर का आगाज किया और तीन साल में ही शॉर्टर फॉर्मेट के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बैटरों में अपना नाम शामिल कर लिया है. 33 वर्ष के सूर्यकुमार इनोवेटिव शॉटस खेलने के लिए मशहूर हैं.कई बार वे ऐसे शॉट खेलते हैं कि विपक्षी गेंदबाज और फील्डर सिर पीटकर रह जाते हैं.
कलाई से शॉट खेलने के जादूगर सूर्या जब तक विकेट पर रहते हैं, स्कोरबोर्ड टैक्सी के मीटर की तरह सरपट ‘दौड़’ लगाता है. हर तरफ शॉट खेलने की इसी काबलियत के कारण उनको ‘360 डिग्री प्लेयर’ कहकर पुकारा जाने लगा है. सूर्यकुमार से पहले दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बैटर एबी डिविलियर्स को यह नाम मिला था. सूर्या ने कड़ी मेहनत से खुद को ऐसे अजीबोगरीब तरह की शॉट खेलने में महारत हासिल की है और इस ‘बदलाव’ में उनकी पत्नी देविशा शेट्टी (Devisha Shetty) का भी रोल रहा है.
‘मां तुझे सलाम’, खिलाड़ी जिन्होंने मां की प्रेरणा और प्रोत्साहन से छुई ऊंचाई,देश के लिए खेले
सूर्या ने कॉलेज की अपनी फ्रेंड देविशा से छह साल डेट करने के बाद वर्ष 2016 में शादी की है.आरए पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन के दौरान इन दोनों की 2010 में मुलाकात हुई थी. देविशा अच्छी डांसर हैं, एक प्रोग्राम में सूर्या ने उन्हें डांस करते हुए देखा और दिल दे बैठे. क्रिकेट प्लेयर होने के कारण सूर्या कॉलेज में लोकप्रिय थे. देविशा उम्र में सूर्यकुमार से तीन साल छोटी हैं. शादी से पहले वे एक NGO ‘द लाइटहाउस प्रोजेक्ट’ के लिए भी काम कर चुकी हैं.
प्यार की पिच पर बोल्ड, दिलचस्प है KL राहुल और अथिया शेट्टी की लव स्टोरी
सूर्या ने गौरव कपूर के शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ में देविशा के उनके क्रिकेट में योगदान के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘मेरी लाइफ 2016 से चेंज हुई. इस साल मेरी शादी हुई. मैं इससे पहले छह साल तक देविशा से डेट कर रहा था. वह (देविशा)जानती थी कि यह क्रिकेट खेलता है, डोमिस्टिक क्रिकेट और आईपीएल. शादी के बाद उसने यह महसूस किया कि मेरा करियर आगे नहीं जा रहा. जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और केएल राहुल मेरे साथ खेले हैं लेकिन मेरा क्रिकेट करियर आगे बढ़ रहा था. मैंने और देविशा ने इस बारे में चर्चा शुरू की कि मेरे क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए क्या किया जा सकता है. हमने इस दिशा में काम शुरू किया. हमने न्यूट्रीशियन से बात शुरू की. बैटिंग कोच से बात की. हर डिपार्टमेंट में हम दोनों ने कुछ अलग किया. खाने-पीने में कुछ चीज़ों पर कंट्रोल किया, लाइफ को अनुशासित किया और परिणाम सामने है.’
गांगुली का चहेता, कभी ‘पार्टी’ के लिए रहा बदनाम, अब बना कम्पलीट ‘फैमिलीमैन’
राहुल द्रविड़ से भी बात करते हुए सूर्या ने एक बार बताया था कि उनकी फिटनेस में देविशा का बड़ा योगदान रहा है. सूर्यकुमार ने कहा था, ‘मेरी पत्नी ने काफी त्याग किया है. शादी के बाद से न्यूट्रीशन और फिटनेस के मामले में उन्होंने काफी मदद की है.’
गौतम गंभीर ने दिया था SKY नाम
सूर्यकुमार ने गौरव कपूर के शो में बताया था कि उन्हें SKY नाम आईपीएल की उनकी पूर्व टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के तत्कालीन कप्तान गौतम गंभीर ने दिया था. सूर्या के अनुसार, जब मैं 2014 में KKR में गया तो गौती भाई ने मुझे 2-3 बार ‘SKY’ नाम से आवाज दी. जब मैंने ध्यान नहीं दिया तो उन्होंने कहा-भाई तुम्हें ही बुला रहा हूं. अपने नाम के शुरुआती लेटर (SKY)तो देख लें.’ सूर्या ने बताया, ‘आप कह सकते हैं कि यह गौतम ही थे जिन्होंने मेरे टेलेंट को पहचाना. जब मैं 2014 में मुंबई इंडियंस से कोलकाता नाइटराइडर्स में गया तो उनको (गौतम को) लगा कि इसमें कुछ ऐसा है अगर इसको तराशा जाए तो यह सही ट्रैक पकड़ सकता है.’
5 भारतीय क्रिकेटर, जिन्होंने की 2-2 शादियां, करियर की पीक पर की शादी रही नाकाम
यूपी के गाजीपुर से हैं पेरेंट्स
सूर्यकुमार यादव का जन्म 14 सितंबर 1990 को भले ही मुंबई में हुआ लेकिन उनके पिता अशोक यादव मूलत: यूपी के गाजीपुर के हैं. उनका गांव हथौड़ा है जो सैदपुर तहसील में आता है. सूर्या के पिता अशोक, भाभा अटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं. मुंबई के आम बच्चों की ही तरह सूर्यकुमार ने क्रिकेट खेलना शुरू किया. बाद में पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर की अकादमी में उनके खेल में निखार आया. सूर्यकुमार के दादा और परिवार के अन्य सदस्य अभी भी गाजीपुर स्थित गांव में रहते हैं. ‘सूर्या’ को बैटिंग करते हुए देखने के लिए गांव हथौड़ा में खूब लोग इकट्ठा होते हैं.
टीम इंडिया के वे मशहूर क्रिकेटर जिन्होंने खिलाड़ी को ही बनाया ‘लाइफ पार्टनर’
टी20I में 170 के ऊपर है स्ट्राइक रेट
14 मार्च 2021 में टी20 के जरिये इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार ने अब तक एक टेस्ट, 37 वनडे और 60 टी20 मैच खेले हैं. टी20I में तो उनका प्रदर्शन तो धमाल है. इस फॉर्मेट में उन्होंने अब तक 45.55 के औसत और 171.55 के औसत से 2141 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक शामिल हैं. महज 60 टी20I में ही वे करीब दो छक्के प्रति मैच के औसत से 123 छक्के लगा चुके हैं. टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी भी वे कर चुके हैं. 37 वनडे में उन्होंने चार अर्धशतक की मदद से 773 रन बनाए हैं और उनका औसत 25.76 और स्ट्राइक रेट 105.02 का है.
.
Tags: Indian cricket, Indian Cricket Team, Off The Field, Suryakumar Yadav, Suryakumar Yadav Comment, Team india, Valentine Day
FIRST PUBLISHED : February 5, 2024, 08:03 IST