सुशांत सिंह राजपूत: बॉलीवुड का चमकता सितारा, जिसने सबको हिला दिया.

Last Updated:

सुशांत सिंह राजपूत ने अभिषेक कपूर की फिल्म ‘काय पो छे!’ से बॉलीवुड में कदम रखा था.फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई थी, जिसमें सुशांत ने ईशान भट्ट का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को बहुत…और पढ़ें

बॉलीवुड का वो हैंडसम हंक, सपोर्टिंग आर्टिस्ट बनकर किया डेब्यू

फैंस के लिए नासूर है 14 जून की तारीख

हाइलाइट्स

  • सुशांत सिंह राजपूत ने ‘काय पो छे!’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
  • 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुआ.
  • सुशांत सिंह राजपूत का नाम ‘गुलशन’ भी था.

नई दिल्ली. साल 2020, एक तरफ कोरोना काल बनकर पूरी दुनिया पर मंडरा रहा था, दूसरी तरफ इस कोरोना की लहर के बीच बॉलीवुड के हैंडसम हंक और टैलेंटेड एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर ने पूरे हिंदुस्तान को हिला कर रख दिया था. वास्तव में 14 जून 2020 का वो दिन सुशांत सिंह राजपूत के फैंस और उनके परिवार के साथ ही पूरे देश को झकझोर कर रख देने वाला था.

सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया था. करियर की शुरुआत भले ही उनकी धीमी रही. लेकिन एक वक्त में वह इंडस्ट्री के बड़े स्टार को टक्कर देने लगे थे. उनकी आखिरी फिल्म को भी लोगों ने काफी पसंद किया था.

गुलशन कहकर पुकारते थे पिता

सुशांत भले ही आज हमारे बीच न हों, लेकिन उनकी मुस्कान, उनकी आंखें और शख्सियत हमेशा जिंदा रहेगी. उनकी मुस्कान को भी खासा पसंद किया जाता था. सुशांत को क्या गम था, इसका खुलासा तो आज तक नहीं हो सका और न ही ‘आत्महत्या’ का केस सुलझ सका. लेकिन, वह अक्सर अपने फैंस, दोस्तों के साथ हंसकर ही मिलते थे. उन्हें घर वाले ‘हंसमुख’ नाम से भी पुकारते थे.हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि उनके घर का नाम ‘गुलशन’ था. बहन, पिता समेत घर के अन्य सदस्य उन्हें इसी नाम से पुकारते थे. वास्तव में उनका यह नाम व्यक्तित्व से भी मेल खाता है.

डिप्रेशन में था कई हिट दे चुका एक्टर

इसके अलावा, उनका नाम गुड्डू भी था. यही नहीं, सुशांत को उनके दोस्तों ने भी कई नाम दिए थे. वे उन्हें ‘सेंट कैरेंस का एल्युमनी’, ‘राजीव नगर का छोरा’, ‘कैप्टन’ जैसे नामों से पुकारते थे. सुशांत सिंह राजपूत का जन्म बिहार की राजधानी पटना में कृष्णा कुमार सिंह और उषा सिंह के घर हुआ था. इनका पैतृक घर पटना जिले में है. उनके पिता एक सेवानिवृत्त तकनीकी अधिकारी हैं और पटना में बिहार राज्य हथकरघा निगम में काम किया करते थे. सुशांत अपने पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे थे. सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे. प्राथमिक सूचना के अनुसार उनके निधन का कारण आत्महत्या बताया गया था. इसके साथ ही यह भी बताया गया कि वह कई दिनों से डिप्रेशन में थे.

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को लेकर कई लोगों से पूछताछ भी हुई थी. उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण ‘दम घुटना’ बताया गया था। हाई-प्रोफाइल केस को लेकर देश भर में खूब हो-हल्ला मचा था. सुशांत सिंह राजपूत एक ऐसा नाम है, जिसने टीवी से लेकर फिल्मों में भी अपनी शानदार और दमदार अभिनय की छाप छोड़ी.

homeentertainment

बॉलीवुड का वो हैंडसम हंक, सपोर्टिंग आर्टिस्ट बनकर किया डेब्यू

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *