मुंबई. आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी ने बॉलीवुड गलियारों में खूब सुर्खियां बटोरीं. आयरा की शादी के बाद बॉलीवुड में अब फिर से शहनाई बजने वाली है. बॉलीवुड हसीना रकुलप्रीत सिंह अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी से शादी रचाने वाली हैं. दोनों करीब 2 साल से रिलेशनशिप में हैं और दोनों की शादी अक्सर चर्चा में रहती है. अब ये बॉलीवुड कपल 21 फरवरी को गोवा में शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. रकुलप्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी गोवा में 19 से 21 फरवरी तक धूमधाम से होने वाली है. डेल्ही टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक दोनों ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं.