सिर्फ 2 विकेट और… फिर धर्मशाला में इतिहास रच देगा ‘बुजुर्ग’ क्रिकेटर, ये कारनामा करने वाला बनेगा वर्ल्ड का पहला पेसर

हाइलाइट्स

इंग्लैंड की टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-3 से पीछे है
41 साल का तेज गेंदबाज धर्मशाला में रच सकता है इतिहास
वर्ल्ड क्रिकेट में ये कारनामा करने वाला पहला तेज गेंदबाज बनेगा

नई दिल्ली. जिस उम्र में तेज गेंदबाज संन्यास की घोषणा कर कोचिंग करियर में नई पारी की शुरुआत करते हैं, वहीं इंग्लैंड का एक ऐसा गेंदबाज है जो बढ़ती उम्र को धता बताकर लगातार इतिहास रच रहा है. इंग्लैंड के दाएं हाथ के खूंखार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 41 साल की उम्र में भी गेंद से कहर बरपा रहे हैं. एंडरसन भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 7 मार्च से धर्मशाला में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच में अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर सकते हैं. धर्मशाला की परिस्थितियां इस गेंदबाज को रास आएगी और यह पेसर भारतीय बैटिंग क्रम को परेशान कर सकता है.

जेम्स एंडरसन (James Anderson) टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट से महज 2 विकेट दूर हैं. यदि वह धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में 2 विकेट झटकने में कामयाब हो जाते हैं तो फिर उनके नाम टेस्ट में 700 विकेट दर्ज हो जाएंगे. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के इकलौते तेज गेंदबाज बन जाएंगे. एंडरसन 186 टेस्ट मैचों में 698 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान वह पारी में 32 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं जबकि 32 बार वह पारी में 4 विकेट झटक चुके हैं. एक टेस्ट मैच में 3 बार वह 10 विकेट भी ले चुके हैं.

7 मैच बाद हुआ करिश्मा… आयरलैंड को टेस्ट में पहली बार मिली कामयाबी, अफगान लड़ाकों ने तीसरे दिन ही डाल दिए हथियार

जिसने दिग्गज बल्लेबाजों की नाक में किया दम, ‘हाफ सेंचुरी’ की उम्र में बना पापा, 20 साल छोटी लड़की से किया था निकाह

जेम्स एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट में 985 विकेट झटक चुके हैं
जेम्स एंडरसन ने 399 इंटरनेशनल मैचों में कुल 985 विकेट चटकाए हैं. जिम्मी के नाम 194 वनडे में 269 विकेट दर्ज हैं जबकि टी20 इंटरनेशनल में 18 विकेट लिए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 विकेट के आंकड़े पर पहुंचने के लिए उन्हें 15 विकेट की दरकार है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में टॉप 2 में स्पिनर्स का बोलबाला है. श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट में सर्वाधिक विकेट झटकने का रिकॉर्ड है. मुरलीधरन ने 800 टेस्ट विकेट लिए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न के नाम 708 विकेट दर्ज हैं.

जेम्स एंडरसन 4 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं
जेम्स एंडरसन भारत (IND vs ENG) के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में 8 विकेट ले चुके हैं. हैदराबाद में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में उन्हें नहीं खिलाया गया था. इसके बाद उन्होंने विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में 5 विकेट चटकाए जबकि राजकोट में खेले गए टेस्ट में वह सिर्फ एक विकेट ले सके. रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में एंडरसन ने 2 विकेट चटकाए. भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो धर्मशाला में अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे.

Tags: IND vs ENG, India Vs England, James anderson

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *