सिर्फ फूल उगाए… और 3 लाख कमा लिए! जानिए इस युवा किसान की स्मार्ट खेती का राज

Last Updated:

Success Story: सोलापुर के पापड़ी गांव के युवा किसान अतुल फराटे ने शेवंती फूलों की खेती कर ढाई महीने में 1 लाख रुपये कमाए. चार महीने चलने वाली इस फसल से उन्हें कुल 2 से 3 लाख रुपये की कमाई होगी.

सिर्फ फूल उगाए... और 3 लाख कमा लिए! जानिए इस युवा किसान की स्मार्ट खेती का राज

शेवंती फूल की खेती

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मोहोल तालुका स्थित पापड़ी गांव का एक युवा किसान आज पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. नाम है अतुल फराटे. उन्होंने परंपरागत खेती की जगह फूलों की खेती को चुना और खासकर ‘पूर्वा श्वेत शेवंती’ नामक किस्म की खेती कर एक नई मिसाल कायम की है. अतुल ने कहा कि आज की खेती में समझदारी और बाजार की मांग को देखकर काम करना जरूरी है.

एक एकड़ में लगाए 12 हजार फूल के पौधे
अतुल ने एक एकड़ जमीन में कुल 12,000 शेवंती के पौधे लगाए हैं. यह सभी पौधे उन्होंने सतारा से खरीदे थे, जिसकी कीमत प्रति पौधा लगभग 1000 रुपये थी. इसके अलावा रस्सी, मल्चिंग पेपर और अन्य सामग्री पर भी लगभग 1 से डेढ़ लाख रुपये का खर्च आया. शुरुआत में लागत जरूर ज्यादा रही, लेकिन जल्द ही इसके परिणाम दिखने लगे.

बेमौसम बारिश ने डाली थोड़ी मुश्किल, लेकिन…
अतुल बताते हैं कि बेमौसम बारिश की वजह से फूलों की कीमत में कुछ गिरावट जरूर आई. पहले जहां शेवंती की कीमत 200 रुपये प्रति किलो थी, वहीं अब सोलापुर और मुंबई के बाजारों में इसकी कीमत 100 रुपये किलो के आसपास पहुंच गई है. इसके बावजूद अतुल ने ढाई महीने में ही फूल बेचकर करीब एक लाख रुपये की कमाई कर ली है.

चार महीने तक चलती है फूल की फसल
पूर्वा श्वेत शेवंती की सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक बार पौधे लगाने के बाद यह फसल लगातार चार महीने तक चलती है. हर हफ्ते पांच दिन फूलों की तोड़ाई होती है और इसकी नियमित बिक्री बाजार में होती रहती है. अच्छी देखभाल के साथ यह फसल प्रति एकड़ एक टन तक उपज दे सकती है.

आखिर में मुनाफा 2 से 3 लाख रुपये तक
अब तक की कमाई और आने वाले हफ्तों की तोड़ाई को मिलाकर अतुल को उम्मीद है कि इस फसल से उन्हें 2 से 3 लाख रुपये तक की शुद्ध कमाई होगी. सारी लागत निकालने के बाद भी यह मुनाफा बहुत बड़ा माना जा रहा है. अतुल कहते हैं कि फूलों की खेती में मेहनत तो है, लेकिन अगर सही समय और तरीके से की जाए तो इसमें जबरदस्त फायदा होता है.

homebusiness

सिर्फ फूल उगाए… और 3 लाख कमा लिए! जानिए इस युवा किसान की स्मार्ट खेती का राज

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *