सिर्फ कॉलिंग के लिए चाहिए प्लान? Airtel ने सस्ते में कर दिया साल भर का जुगाड़, चेक करें प्लान

सिर्फ कॉलिंग के लिए चाहिए प्लान? Airtel ने सस्ते में कर दिया साल भर का जुगाड़, चेक करें प्लान

भारत की दूसरी बड़ी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी Airtel अपने करोड़ों यूजर्स को कई सारे प्लान्स ऑफर करती है. जिससे यूजर्स अपने जरूरत और बजट के हिसाब से चुन सकें. ऐसे में कई यूजर्स सिर्फ कॉलिंग प्लान की तलाश में रहते हैं. जिनकी तलाश एयरटेल ने पूरी कर दी है. प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी एयरटेल अपने करोड़ों यूजर्स को एक ऐसा प्लान ऑफर कर रहा है. जिसमें यूजर्स को सिर्फ कॉलिंग की सुविधा मिलेगी, वो भी पूरे साल भर के लिए. इस प्लान की कीमत भी काफी कम है. अगर आप भी इस तरह के सिर्फ कॉलिंग प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो फिर आज आपके लिए हम लेकर आए हैं एयरटेल का एक ऐसा ही प्लान.

यह भी पढ़ें: फ्री में देखें Netflix और करें Chill! Airtel के इन प्लान्स में मिल रहा मुफ्त का सब्सक्रिप्शन

Airtel का सिर्फ कॉलिंग प्लान

प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी अपने करोड़ों यूजर्स को पूरे साल भर के लिए सिर्फ कॉलिंग प्लान ऑफर कर रहा है. यानी कि महीने की रिचार्ज के टेंशन से छुट्टी. पूरे साल भर
यूजर्स इस प्लान के तहत किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा उठा सकते हैं. हालांकि, ध्यान रहे कि इस प्लान में कंपनी डेटा का फायदा नहीं दे रही है. Airtel के इस 365 दिनों वाले सिर्फ कॉलिंग प्लान की कीमत 1849 रुपये है. महीने के खर्च के हिसाब से हर महीने 154 रुपये का खर्च. ‘

किसके लिए है बेस्ट

Airtel का ये प्लान ऐसे यूजर्स के लिए बेस्ट है, जिन्हें सिर्फ कॉलिंग की जरूरत पड़ती है. ऐसे में वे इस प्लान को ले सकते हैं. जिससे साल भर उन्हें रिचार्ज करने की टेंशन नहीं होगी. वहीं, ऐसे यूजर्स जो किसी दो नंबरों का इस्तेमाल करते हैं, वे भी इस प्लान को ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Jio के 84 दिनों वाले ये तीन प्लान्स दे रहे छप्पर फाड़ बेनिफिट्स, कीमत ₹1000 से भी कम

यह भी पढ़ें: जियो एयरटेल या बीएसएनएल- 30 दिनों की वैलिडिटी वाला किसका प्लान सबसे ज्यादा फायदेमंद?

यह भी पढ़ें: ₹8 से भी कम खर्च पर ये कंपनी दे रही डेली 2GB डेटा, साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग भी

यह भी पढ़ें: Jio का पैसा वसूल रिचार्ज प्लान्स! Netflix-Prime के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा

The post सिर्फ कॉलिंग के लिए चाहिए प्लान? Airtel ने सस्ते में कर दिया साल भर का जुगाड़, चेक करें प्लान appeared first on Prabhat Khabar.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *