Nothing Phone 2a को भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था, और आज इसे पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. कंपनी ने इस फोन को 23,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था, लेकिन ऑफर के तहत इस फोन को सिर्फ आज (12 मार्च) के लिए 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे होगी, और अगर आपके पास HDFC का कार्ड है तो फोन पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और एक्सचेंज पर भी 2,000 रुपये की छूट पा सकते हैं.
असल कीमत की बात करें तो कंपनी फोन के 8जीबी, 128जीबी स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है, 8जीबी, 256जीबी स्टोरेज को 25,999 रुपये और आखिर में इसके 12जीबी, 256जीबी स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया है.
नथिंग फोन 2a में 6.7 इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 30Hz से 120Hz तक की रिफ्रेश रेट, 394ppi पिक्सेल डेंसिटी और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलती है. इस स्क्रीन में HDR10+ सपोर्ट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है.
इस स्मार्टफोन में 12GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर 4nm MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी का सबसे खास फीचर ग्लिफ इंटरफेस नथिंग फोन 2a में भी मिलता है. कंपनी का ट्रेडमार्क नए फोन में ट्रायो लाइट कंफिगरेशन और फंक्शन के साथ आता है.
कैमरे के तौर पर नथिंग फोन 2a में दो 50-मेगापिक्सल सेंसर के साथ डुअल-कैमरा सेटअप मिलता है. इसका प्राइमेरी कैमरा 50-मेगापिक्सल सेंसर में f/1.88 अपर्चर लेंस और 1/1.56-इंच साइज़ है जो ऑप्टिकल इमेज सेंसर. इसमें सेकेंडरी 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर में f/2.2 अपर्चर और 114-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू है. फोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 32-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा है. पावर के लिए नथिंग फोन 2a में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.
दमदार बैटरी से है लैस
बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि ये एक बार चार्ज करने पर लगातार दो दिनों तक आराम से चल सकती है. कहा जाता है कि फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सिर्फ 23 मिनट में बैटरी को 0 से 50% और 59 मिनट में 100% तक फुल कर सकती है.
कनेक्टिविटी के लिए नथिंग फोन 2a में 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है. फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, वाई-फाई 6 डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस शामिल हैं. सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं.
.
Tags: Flipkart, Mobile Phone, Nothing Ear 1
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 09:27 IST