सास और पति को दिया चकमा, छुप-छुपकर किया ऐसा काम, बहू की तारीफ करते नहीं थक रहे ससुरालवाले

गौरव सिंह/भोजपुर:- समस्याओं का बोझ इतना बढ़ जाता है कि महिला अपनी जिंदगी को बोझिल समझने लगती हैं. लेकिन कई महिलाएं इतनी साहसी होती हैं, जो घर की चौखट को लांघकर कुछ अलग सोचने लगती हैं. इन्हीं में से एक महिला कोइलवर प्रखंड की मिश्रवलिया गांव की गुड्डी मिश्रा हैं. इनकी सफल उद्यमी बनने की कहानी काफी फिल्मी है. उन्होंने पहली बार 32 केजी मशरुम का उत्पादन किया. यह सफलता मिलने के बाद पति मंजय मिश्रा साथ आए. अब गुड्डी मिश्रा लोगों को कई तरह का रोजगार दे रही हैं, जिनके द्वारा दिये गए रोजगार से आस-पास क्षेत्र के महिलाएं, पुरुष अपना परिवार पाल रहे हैं.

क्षेत्र के लोगों को कर रहीं प्रशिक्षित
गुड्डी मिश्रा मशरूम उत्पादन करती हैं और मशरूम से कई प्रकार के प्रोडक्ट भी तैयार करती हैं. स्थानीय बाजारों में बेचकर वो जीविकोपार्जन कर रही हैं. इस कार्य से स्वयं गुड्डी मिश्रा काफी संतुष्ट रहती हैं. उन्होंने बताया कि इस कार्य में उन्हें उनके पति मंजय कुमार मिश्रा से काफी सहयोग मिलता है. जिसके बाद खुद के व्यवसाय स्थापित कर आज क्षेत्र के लोगों को प्रशिक्षित भी करती हैं और आत्मनिर्भर बना रही हैं.

जानिए क्या है कहानी
गुड्डी मिश्रा ने अपनी जर्नी Local 18 से साझा की. उन्होंने बताया कि बहुत कम उम्र में उनकी शादी हो गई थी. लेकिन शादी के पहले से ही खुद का कुछ करने का मन था. समाजिक बंधन में शादी हो गई. उसके बाद ना ससुराल में कुछ करने मौका मिल रहा था और न ही परिवार से आजादी मिल रही थी. लेकिन घर के पास में ही कोइलवर में आरसेटी था. वहां मैंने मशरूम उत्पादन के प्रशिक्षण में एडमिशन लिया. डॉक्टर के पास जाने के बहाने या अन्य कोई बहाना बनाकर सप्ताह में एक दो बार चली जाती थी. वहां मशरूम उत्पादन का तरीका सीख लिया. लेकिन घर में बिजनेस करने का परमिशन नहीं मिल रहा था.

इसके बाद मैंने घर में ही पलंग के नीचे छुपाकर मशरूम पालन किया. पहली बार 32 किलो मशरूम हुआ. इसको जब परिवार के लोगों ने जाना, तो धीरे-धीरे उनका मन बदलने लगा. मेरे पति खुलकर साथ देने लगे. जिसके बाद हमने और अच्छे से प्रशिक्षण लिया. अब 500 पैकेट में मशरूम का उत्पादन करते हैं. उससे प्रोडक्ट बनवाते हैं और बाजारों में बिक्री करवाते है. इसके लिए दर्जन भर से ज्यादा महिलाएं मेरे फॉर्म में आती हैं और मशरूम उत्पादन के बिजनेस में साथ देती है.

मशरूम से बनाती हैं यह सब
गुड्डी मिश्रा आज मशरूम की उत्पादक बन गयी हैं, जिन्होंने इसे धंधे के रूप में अपना कर जीविकोपार्जनका आधार बना लिया है. दरअसल आज वह न सिर्फ आत्मनिर्भर बन गयी हैं, बल्कि मशरूम की खेती कर बड़े उत्पादक बन गई हैं. गुड्डी मिश्रा सौभाग्य उन्नति फार्मर्स प्रड्यूसर लिमिटेड नाम की कंपनी चलाती हैं. इसी कंपनी के द्वारा मशरूम उत्पादन करती हैं. कुछ मशरूम को सुखाकर आधुनिक मशीन में पीसकर सब्जी के लिए लोकल बाजार में लड़कों से भेजवा देती हैं, तो कुछ मशरूम का अचार बनाती है.

Tags: Agriculture, Bhojpur news, Bihar News, Local18, Mushroom

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *